इफको ने बनाया बाबा बैद्यनाथ धर्मार्थ ट्रस्ट, जानें इसमें आने वाले फंड का कहां होगा इस्तेमाल
देवघर में इफको ने बाबा बैद्यनाथ धर्मार्थ ट्रस्ट का गठन किया है. श्रद्धालुओं और आम लोगों की सुविधा के लिए इसमें फंडिंग भी शुरू कर दी गई है. ट्रस्ट ने प्रारंभिक एक करोड़ जमा किया. सांसद डॉ निशिकांत दुबे ट्रस्ट के चेयरमैन बने हैं.
Deoghar News. जसीडीह इंडस्ट्रियल एरिया में इफको के नैनो खाद कारखाने की नींव रखते ही देवघर में इफको ने श्रद्धालुओं और आम लोगों की सुविधा के लिए फंडिंग शुरू कर दी है. इफको ने बाबा बैद्यनाथ धर्मार्थ ट्रस्ट का गठन किया है, जिसमें गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे को चेयरमैन बनाया गया है. वहीं, इफको के अध्यक्ष दिलीप संघाणी, एमडी डॉ यूएस अवस्थी को ट्रस्टी, इफको के डायरेक्टर आरपी सिंह को मैनेजिंग ट्रस्टी व इफको के देवघर नैनो यूरिया खाद प्लांट के जीएम अमरकांत चौधरी को ट्रस्टी बनाया गया है. दिल्ली में सांसद डॉ निशिकांत दुबे की अध्यक्षता में बैठक हुई. इस ट्रस्ट की पहली बैठक में इफको ने प्रारंभिक तौर पर एक करोड़ रुपये ट्रस्ट में दान किया है. यह फंड कंपनी ने बाबा बैद्यनाथ धर्मार्थ ट्रस्ट के बायलॉज के अनुसार दिया है.
इस ट्रस्ट का उद्देश्य देवघर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के साथ-साथ देवघर के रहनेवाले आम लोगों की सुविधा के लिए डेवलपमेंट वर्क करना है. साथ ही देवघर के एसएचजी ग्रुप और विभिन्न ऑर्गनाइजेशन के माध्यम से देवघर के डेवलपमेंट पर काम किया जाना है. इस ट्रस्ट के माध्यम से समय-समय पर मंदिर का विकास, श्रद्धालुओं की सुविधा व देवघर के विकास पर राशि खर्च की जायेगी.
ट्रस्ट में आने वाले फंड का कहां होगा खर्च
बायलॉज के अनुसार, इस ट्रस्ट में अधिक से अधिक 15 सदस्य होंगे, जिसे मनोनीत करने का अधिकार चेयरमैन को होगा. ट्रस्ट का कोई भी निर्णय चेयरमैन की अध्यक्षता में होने वाली बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की बैठक में सर्वमान्य होगा. ट्रस्ट में आने वाले फंड को पूरी तरह से बाबा बैद्यनाथ मंदिर व धर्म अध्यात्म के लिए खर्च किये जायेंगे. बाबा बैद्यनाथधाम धर्मार्थ ट्रस्ट का मुख्य कार्यालय इफको हाउस, नेहरू प्लेस, नयी दिल्ली रहेगा.
क्या कहते हैं सांसद
गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने कहा कि बाबा बैद्यनाथ धर्मार्थ ट्रस्ट का मुख्य उद्देश्य देवघर के आम लोगों के साथ-साथ बाबा बैद्यनाथ मंदिर व श्रद्धालुओं की सुविधा का विकास करना है. पहली बैठक में ही इफको ने एक करोड़ रुपये ट्रस्ट में सहयोग राशि दी है. नैनो यूरिया खाद कारखाना से प्रोडक्शन चालू होते ही बाबा बैद्यनाथ मंदिर और देवघर के विकास के लिए इफको की ओर से सालाना छह करोड़ भी दिये जायेंगे.
Also Read: बाबा बैद्यनाथ धाम प्रांगण का अंतिम निर्माण है मां तारा मंदिर, 5 फीट की है माता की मूर्ति