मारगोमुंडा में मनरेगा योजना को लेकर प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित

मजदूर हितों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं

By Prabhat Khabar News Desk | December 13, 2024 6:43 PM

मारगोमुंडा. प्रखंड कार्यालय सभागार में शुक्रवार को मनरेगा योजना को लेकर पूर्व में हुए पंचायत स्तरीय सोशल ऑडिट को लेकर प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई ज्यूरी सदस्यों की उपस्थिति में आयोजित किया गया. इस दौरान प्रखंड क्षेत्र की 13 पंचायतों में 375 मुद्दे को लेकर बारी-बारी से जनसुनवाई किया जाना था. पर समय के अभाव में दो पंचायतों के मामलों की जनसुनवाई की जा सकी, जिसमें पूर्व में पंचायत स्तरीय में हुई जनसुनवाई में जो साक्ष्य उपस्थित करने का निर्देश दिया गया था. इसका पालन नहीं किए जाने से संबंधित कर्मियों के ऊपर जुर्माना लगाया गया. वहीं जनसुनवाई के दौरान दो पंचायत के योजनाओं में कुछ योजनाएं जिला स्तरीय जनसुनवाई में भेजने का निर्णय ज्यूरी सदस्यों द्वारा लिया गया. मौके पर जिला के मनरेगा लोकपाल कल्पना झा ने कहा कि मनरेगा एक्ट में किसी प्रकार की मनमानी के लिए कार्रवाई की जायेगी. मजदूरों के हित की अनदेखी कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी. जनसुनवाई के दौरान अनेकों योजनाएं को जिसका साक्ष्य पाया गया उसे निष्पादित कर दिया गया. इस दौरान मनरेगा योजना में फाइन लगाया गया एवं योजनाओं को जिला स्तरीय जनसुनवाई के लिए भेजा गया. मौके पर प्रखंड प्रमुख जुलेखा बीबी, जिला परिषद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि इमरान अंसारी, जिला परिषद प्रतिनिधि इदरीश अंसारी, प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष सोहन मुर्मू, बीडीओ शशि संदीप सोरेन, जिला समन्वयक पंचम वर्मा, प्रखंड समन्वयक यदुमनी तांती, बीपीओ राजाराम प्रसाद, सुनील मुर्मू, जेई आनंद मेहता समेत मुखिया, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक समेत ग्रामीण मौजूद थे. ———————————— मजदूर हितों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं : लोकपाल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version