देवघर एम्स में खुला इग्नू का सेंटर, तीन नये कोर्स शुरू हुए, सांसद निशिकांत रहे मौजूद

इग्नू के इन कोर्सेज को मेडिकल के क्षेत्र में करियर बनाने वाले अन्य छात्र भी कर सकते हैं, मेडिकल सेक्टर में निवेश कर बेहतर प्रबंधन के साथ अस्पताल चलाने के लिए भी यहां मैनेजमेंट का कोर्स होगा. इसके साथ ही कई छह माह के सर्टिफिकेट प्रोग्राम और फर्स्ट एड कोर्स काफी लाभदायक हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | January 17, 2024 4:26 AM

देवघर एम्स परिसर में इग्नू के नये केंद्र का उद्घाटन मंगलवार को सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने किया. यहां दो डिप्लोमा कोर्स और एक मैनेजमेंट कोर्स की पढ़ाई होगी. पीजी डिप्लोमा इन मैटेरनल एंड चाइल्ड हेल्थ, पीजी डिप्लोमा इन हेल्थ एंड हॉस्पिटल मैनेजमेंट के साथ ही छह माह के सर्टिफिकेट प्रोग्राम इन फस्ट एड एवं हॉस्पिटल वेस्ट मैनेजमेंट की भी पढ़ाई की व्यवस्था की गयी है. उद्घाटन के मौके पर सांसद डॉ निशिकांत दुबे कहा कि इग्नू एक विश्वस्तरीय प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय है. इसका स्टडी सेंटर एम्स जैसे नामी संस्थान के परिसर में खुलना गौरव की बात है. इग्नू द्वारा डॉक्टरों व अन्य विभागों के लोगों के लिए विभिन्न कोर्सेज को शुरू किया जाना हर्ष का विषय है. अब यहां के डॉक्टरों के लिए इग्नू के कार्यक्रमों द्वारा उनकी दक्षता का विकास एक विशेषज्ञ मेडिकल प्रैक्टिशनर के रूप में हो सकेगा.

सांसद ने बताया लाभदायक

इग्नू के इन कोर्सेज को मेडिकल के क्षेत्र में करियर बनाने वाले अन्य छात्र भी कर सकते हैं, मेडिकल सेक्टर में निवेश कर बेहतर प्रबंधन के साथ अस्पताल चलाने के लिए भी यहां मैनेजमेंट का कोर्स होगा. इसके साथ ही कई छह माह के सर्टिफिकेट प्रोग्राम और फर्स्ट एड कोर्स काफी लाभदायक हैं. फर्स्ट एड कोर्स सामान्य तौर पर सभी लोगों को करनी चाहिए. आज के दौर में मेडिकल की जानकारी रखना काफी लाभदायक है. निश्चित तौर पर इग्नू जैसे बड़े संस्थान का यहां केंद्र खुलने से एम्स कैंपस के छात्रों और डॉक्टर के साथ-साथ मेडिकल सेक्टर में करियर बनाने वाले बच्चों को भी लाभ मिलेगा. इन कोर्सेज और डिप्लोमा की पढ़ाई शुरू होने के साथ-साथ हेल्थ से संबंधित अन्य कई प्रोग्राम इग्नू के पाइपलाइन में है. जल्द ही इन कोर्सों को भी शुरू किया जायेगा. मौके पर इग्नू के रीजनल डायरेक्टर डॉ सरोज कुमार मिश्र ने बताया कि आने वाले दिनों में इग्नू हेल्थ साइंसेज के अन्य कोर्स भी शुरू करेगा. वहीं एम्स के डायरेक्टर डॉ. सौरव वार्ष्णेय ने कहा कि इग्नू का अध्ययन केंद्र की स्थापना से एम्स देवघर परिवार गौरवान्वित है, क्योंकि इसके लिए इग्नू क्षेत्रीय केंद्र, देवघर के साथ मिलकर निरंतर प्रयास किया जा रहा था. कार्यक्रम का संचालन एम्स के डॉ अरशद ने किया. इस अवसर पर प्रो रामनंदन सिंह, इग्नू के सहायक क्षेत्रीय निदेशक अरविंद, मनोज कुमार सिंह, डाॅ एस आर पात्रा, डिप्टी डायरेक्टर अमरेंद्र कुमार, प्रो जी जानवी, प्रो डा हरमिंदर सिंह आदि मौजूद थे.

Also Read: डॉ निशिकांत दुबे को हाइकोर्ट से बड़ी राहत, चार प्राथमिकी निरस्त

Next Article

Exit mobile version