ट्रैक्टर व कार में टक्कर, तीन महिला समेत चार लोग घायल

मधुपुर में बुढ़ैई थाना क्षेत्र के तिलैया मोड़ के निकट की घटना

By Prabhat Khabar News Desk | December 15, 2024 9:22 PM
an image

मधुपुर. बुढ़ैई थाना क्षेत्र के तिलैया मोड़ के निकट बालू लदे ट्रैक्टर व मारुति कार में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गयी. कार सवार तीन महिला समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के संबंध में बताया जाता है कि गिरिडीह से देवघर की ओर जा रही मारुति कार में बुढ़ैई से आ रहे बालू लदे ट्रैक्टर ने सामने से जोरदार टक्कर मार दिया. दुर्घटना में कार में सवार तीन महिला व चालक बुरी तरह से घायल हो गया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि आसपास के ग्रामीण जमा हो गये. ग्रामीणों ने घटना की सूचना बुढ़ैई थाना को दी. सूचना मिलने पर एएसआइ भागीरथ महतो दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. साथ ही सभी घायलों को इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल भेजा. पुलिस ने दोनों वाहन को जब्त कर थाना ले आया. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version