25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संताल और कोल्हान में फैला ब्राउन शुगर का अवैध कारोबार, नशे की जद में आ रहे हैं युवा, जानें इनकी मोड्स ऑपरेंडी

झारखंड में ब्राउन शुगर का अवैध कारोबार फैलता जा रहा है. संताल और कोल्हान के युवा इसकी जद में आने लगे हैं. सड़क मार्ग से नशे का सामान युवाओं तक पहुंच रहा है. चाईबासा में महिला सहित 3 लोगों की गिरफ्तारी हुई, वहीं देवघर में हर दिन लाखों की ब्राउन शुगर की अवैध बिक्री हो रही है.

Jharkhand Crime News (देवघर/चाईबासा) : संताल के देवघर और कोल्हान के चाईबासा और आदित्यपुर क्षेत्र में ब्राउन शुगर का अवैध कारोबार धड़ल्ले से हो रहा है. इसकी जद में बखूबी युवा आ रहे हैं. इसी कड़ी में पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत चाईबासा में 90 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ महिला समेत 3 लोग गिरफ्तार हुए हैं, वहीं देवघर में ब्राउन शुगर जैसी नशीली चीजों का सबसे अधिक खपत है.

जानकारों की मानें, तो देवघर में हर महीने करीब 10 लाख के ब्राउन शुगर की बिक्री होती है. शहर के बरमसिया, सिंघवा, नंदन पहाड़ इलाका, गिधनी, देवघर स्टेशन के आसपास, बंधा, हुनमान टिकरी, करनीबाग समेत अन्य इलाकों में अवैध तरीके से ब्राउन शुगर की बिक्री होती है. तरह-तरह के ड्रग्स की खेप धड़ल्ले से गांव-गांव गली-मुहल्ले, गुमटियों व अवैध विक्रेताओं तक पहुंचती है. इसके बाद से ये आसानी से युवाओं के लिए उपलब्ध हो जाता है. दूसरी ओर, सरकारी तंत्र को कानों-कान खबर नहीं लगती है.

बिहार के छपरा इलाके से आता है नशे का सामान

देवघर में ब्राउन शुगर बिहार के छपरा इलाके से आता है. सूत्रों की मानें, तो ब्राउन शुगर की खेत बिहार के छपरा इलाके से पहले रेल मार्ग से लायी जाती थी, लेकिन ट्रेनों में अधिक चौकसी के बाद अवैध कारोबारियों ने इसे सड़क मार्ग से लाना ही मुनासिब समझा. इन दिनों सड़क मार्ग से जुमई और चकई के रास्ते खोरीपनन, अंधरीगादर और जसीडीह से होकर देवघर लायी जाती है. शहर के नंदन पहाड़, हनुमान टिकरी, जसीडीह के गिधनी, रिखिया के बलसारा और बंधा के कारोबारियों को ब्राउन शुगर दिया जाता है. फिर ये लोग पुड़िया बनाकर आसानी से छोटे दुकानदारों को पहुंचाते हैं.

Also Read: देवघर नगर निगम के मेयर पद की घोषणा होते ही सरगर्मी हुई तेज, पार्टी सिंबल के निर्णय पर टिकी निगाहें
2020 में 650 पुड़िया के साथ 6 आरोपी आ चुके हैं गिरफ्त में

सितंबर 2020 में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जसीडीह थाना क्षेत्र के अंधरीगादर ओपी के समीप से छापेमारी कर एक स्कॉर्पियों वाहन से 650 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ 6 आरोपियों की गिरफ्तारी की गयी थी. पकड़े गये ब्राउन शुगर की कीमत करीब 3 लाख रुपये आंकी गयी. गिरफ्तार आरोपियों में बिहार के जमुई जिला स्थित सोनो थाना क्षेत्र के कटियारी गांव निवासी जितेंद्र कुमार उर्फ रंजीत, चकाई थाना क्षेत्र के सिमरिया गांव निवासी सुनील कुमार राय, दुमका जिले के हंसडीहा थाना क्षेत्र स्थित सिल्टा गांव निवासी मुन्ना कुमार गुप्ता, जसीडीह थाना क्षेत्र के सिंहजोरी गांव निवासी अनिकेस कुमार राय, नगर थाना क्षेत्र के सत्संग नगर निवासी प्रियांशु कुमार सुमन और सुधांशु रंजन शामिल थे.

चाईबासा में 90 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ महिला समेत तीन लोग गिरफ्तार

पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत चाईबासा में पुलिस ने छापेमारी कर ब्राउन शुगर के साथ एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गुटुसाई निवासी आकाश नायक (25 वर्ष), आभाष कुमार राम (20 वर्ष) एवं सदर थाना क्षेत्र के बड़ा नीमडीह निवासी स्वर्गयी शेखर तिवारी की पत्नी संगीता तिवारी (47 वर्ष) शामिल है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 90 पुड़िया ब्राउन शुगर, दो मोबाइल, एक बाइक समेत 1200 रुपये नकद बरामद किया है.

इस संबंध में पुलिस ने बताया कि बुधवार को एसपी अजय लिंडा को गुप्त सूचना मिली कि एसपीजी ग्राउंड, चाईबासा के पास दो युवकों के द्वारा ब्राउन शुगर बेचने का प्रयास कर रहे कर रहे हैं. इस सूचना कि सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए छापेमारी दल का गठन कर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप खलखो के नेतृत्व में एक टीम एसपीजी मिशन ग्राउंड के पास पहुंची और वहां पर आकाश नायक और आभाष कुमार राम को गिरफ्तार किया.

Also Read: काेरोना की तीसरी लहर की आहट के बीच चिकित्सकों की कमी का दंश झेल रहे पश्चिमी सिंहभूम से 26 डॉक्टर्स का तबादला

तलाशी लेने पर आकाश नायक के पास से 25 पुड़िया ब्राउन शुगर एवं एक मोबाइल, आभाष कुमार राम के पास से 15 पुड़िया ब्राउन, एक मोबाइल एवं एक बाइक बरामद किया गया. दोनों की निशानदेही पर टीम सिद्वेश्वरनाथ मंदिर के पास एक पूजा सामग्री दुकान में छापेमारी की गयी. जिसमें दुकान से 50 पुड़िया ब्राउन शुगर एवं 1205 नगद बरामद कर ब्राउन शुगर के साथ विक्रेता महिला संगीता तिवारी को गिरफ्तार किया गया.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें