बिहार के मुंगेर से लाकर बेचे जाते थे हथियार, दो देशी कट्टा व चार जिंदा गोली के साथ महिला गिरफ्तार

मधुपुर पुलिस ने अवैध हथियार के कारोबार का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया और पूछताछ कर रही है. बिहार के मुंगेर से हथियार लाकर देवघर जिले के आसपास के इलाके में खपाया जाता था.

By Prabhat Khabar News Desk | April 23, 2024 7:49 PM

मधुपुर. देवघर जिले के मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के किशनपुर में पुलिस टीम ने छापेमारी कर दो देशी कट्टा व चार जिंदा कारतूस के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि किशनपुर से हथियार की खरीद बिक्री का धंधा चलाया जा रहा था. घटना को लेकर एसडीपीओ सुमित सौरभ लकड़ा ने बताया कि बिहार के मुंगेर से हथियार लाकर देवघर जिले में बेचने की गुप्त सूचना पुलिस को अपने सूत्रों से मिली थी. सूचना के बाद मधुपुर अंचल पुलिस निरीक्षक अवधेश कुमार के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन कर मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के किशनपुर गांव में रुबिया खातून पति बबलू अंसारी के घर छापेमारी की गयी. छापेमारी में पुआल में छिपा कर रखे थैली से दो देसी कट्टे व चार जिंदा गोली पुलिस ने जब्त की. बताया कि अभी तक के पूछताछ में बिहार के जमुई और मुंगेर से देसी हथियार लाकर मारगोमुंडा क्षेत्र में बेचने की बात सामने आयी है. पुलिस ने बताया कि इस मामले में गहन छानबीन हो रही है, जितने भी लोग अवैध हथियार कारोबार में संलिप्त होंगे उन पर कड़ी कार्रवाई होगी. गिरफ्तार महिला के साथ एक नाबालिग बच्ची भी है. बताया जाता है कि आगामी लोकसभा चुनाव निष्पक्ष संपन्न कराने को लेकर देवघर पुलिस लगातार अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए कार्रवाई कर रही है. किशनपुर में हुई छापेमारी टीम में पुलिस निरीक्षक अवधेश कुमार, मारगोमुंडा थाना प्रभारी अमित कुमार, पाथरोल थाना प्रभारी दिलीप कुमार बिलूंग, मधुपुर महिला थाना प्रभारी ललित कुजूर, पुलिस अवर निरीक्षक संतोष कुमार मंडल, सअनि वैजयंती कुमारी, भागीरथ महतो और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे. घटना को लेकर मारगोमुंडा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

Next Article

Exit mobile version