गायब हुए मोबाइल से 40 हजार रुपये की अवैध निकासी

नगर थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति के गायब मोबाइल से अज्ञात व्यक्ति द्वारा 40 हजार रुपये की निकासी कर लिये जाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में स्थानीय निवासी पीड़ित आशुतोष कुमार ने रविवार दोपहर में साइबर थाने पहुंचकर मामले की लिखित शिकायत देते हुए कार्रवाई की मांग की है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 17, 2024 8:15 PM

देवघर. नगर थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति के गायब मोबाइल से अज्ञात व्यक्ति द्वारा 40 हजार रुपये की निकासी कर लिये जाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में स्थानीय निवासी पीड़ित आशुतोष कुमार ने रविवार दोपहर में साइबर थाने पहुंचकर मामले की लिखित शिकायत देते हुए कार्रवाई की मांग की है. जानकारी के मुताबिक, पीड़ित व्यक्ति का मोबाइल 13 नवंबर को खो गया. दूसरे दिन 14 नवंबर को पीड़ित ने मोबाइल गायब होने की शिकायत संबंधित थाने में दर्ज कराया. इसके बावजूद तीसरे दिन 15 नवंबर को उक्त पीड़ित व्यक्ति के गायब मोबाइल में इंस्टॉल फोन-पे से तीन बार में 40 हजार रुपये की निकासी हो गयी. अज्ञात आरोपित ने पीड़ित के एकाउंट से तीन बार में क्रमश: 10 हजार, 10 हजार और 20 हजार रुपये की निकासी यूपीआई से कर ली. इस संबंध में पीड़ित व्यक्ति ने साइबर थाने की पुलिस से जांच कर कार्रवाई की मांग की है. वहीं ठगी हुए पैसे वापस दिलाने का आग्रह किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version