17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रद्धालु के चोरी हुए मोबाइल से 141520 रुपये की अवैध निकासी

बिहार अंतर्गत दरभंगा जिले के कैदिराबाग चौक निवासी एक श्रद्धालु का मोबाइल 11 नवंबर को देवघर में चोरी हो गया था. इस चोरी हुए मोबाइल में इंस्टॉल फोन-पे से 1,41,520 रुपये की अवैध निकासी हो गयी.

वरीय संवाददाता, देवघर : बिहार अंतर्गत दरभंगा जिले के कैदिराबाग चौक निवासी एक श्रद्धालु का मोबाइल 11 नवंबर को देवघर में चोरी हो गया था. इस चोरी हुए मोबाइल में इंस्टॉल फोन-पे से 1,41,520 रुपये की अवैध निकासी हो गयी. यह जानकारी पीड़ित श्रद्धालु को जब हुई, तब तक वे अपने घर पहुंच चुके थे. हालांकि मामले की शिकायत देने वे अपने लोकल थाने में पहुंचे. इसके बाद उन्होंने अपना फोन-पे लॉक कराया. पीड़ित श्रद्धालु कैदिराबाग चौक दरभंगा निवासी दीपक कुमार ने बताया कि बच्चे का मुंडन कराने 11 नवंबर को अपने परिजनों सहित रिश्तेदारों के साथ वे देवघर आये थे. सभी परिजन व रिश्तेदार यहां देवघर में पुरोहित के घर रूके. उसी दौरान रात को सोने के लिए वे बस पर चले गये. सुबह उठे, तो अपना मोबाइल गायब पाया. खोजबीन के बाद मोबाइल का पता नहीं चल सका. देवघर में पूजा करने के बाद वे सभी हड़बड़ी में बासुकिनाथ निकल गये. मोबाइल गायब होने की शिकायत कहीं नहीं दे सके और दूसरा सिम कार्ड भी नहीं ले पाये. अपने घर पहुंचने के बाद 13 नवंबर को दूसरा सिम कार्ड लेकर चालू करने पर 24 घंटे उनका फोन-पे चालू नहीं हो सका. 24 घंटे बाद फोन-पे चालू होने पर पता चला कि उनके चोरी हुई मोबाइल में इंस्टॉल फोन-पे से रुपयों की निकासी हो गयी है. जांच में उन्हें पता चला कि मोबाइल चोरी होने के बाद अहले सुबह 5:39 बजे से उनके फोन-पे से रुपयों की निकासी होनी शुरू हुई तथा छह बार में फोन-पे से क्रमश: 1150 रुपये, 370 रुपये, 50000 रुपये, 20000 रुपये, 50000 रुपये व 20000 रुपये की निकासी कर ली गयी. श्रद्धालु ने प्रभात खबर को कॉल कर बताया कि अगर उनके लोकल थाने में मामले की शिकायत नहीं ली जाती है, तो वे इस संबंध में केस दर्ज कराने देवघर साइबर थाना आयेंगे.——————————— -11 नवंबर को पीड़ित श्रद्धालु बाबाधाम में सोये थे बस पर, उसी वक्त हो गयी थी मोबाइल चोरी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें