Deoghar News : चोरी हुए मोबाइल से हो गयी 29681 रुपये की अवैध निकासी
नगर थाना क्षेत्र के चांदनी चौक निवासी सरोज झा के चोरी हुए मोबाइल से अज्ञात आरोपित द्वारा अवैध निकासी किये जाने का मामला सामने आया है.
देवघर. नगर थाना क्षेत्र के चांदनी चौक निवासी सरोज झा के चोरी हुए मोबाइल से अज्ञात आरोपित द्वारा अवैध निकासी किये जाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में पीड़ित ने साइबर थाने में शिकायत देते हुए कार्रवाई की मांग की है. पीड़ित के मुताबिक, कुछ दिनों पूर्व उसका मोबाइल फोन चोरी हो गया था. मोबाइल चोरी होने को लेकर उसने नगर थाने में शिकायत दर्ज कराया. इसी बीच उसके चोरी हुए मोबाइल से सात बार में 29681 रुपये की अवैध निकासी कर ली गयी. रुपये निकासी होने का पता उसे बाद में चला. इसके बाद पीड़ित मामले की शिकायत देने साइबर थाना पहुंचा. साइबर थाने की पुलिस से सरोज ने अवैध निवासी हुए पैसे वापस कराते हुए आरोपित को चिह्नित कर कार्रवाई का आग्रह किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है