वरीय संवाददाता, देवघर : हैदराबाद में स्थित मोटर गैरेज में काम करने जा रहे सारठ थाना क्षेत्र के बरमसिया निवासी मो बरजहान का मोबाइल दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ने के दौरान मधुपुर स्टेशन पर किसी ने पॉकेटमारी कर ली. इसके बाद उसकी चोरी हुई मोबाइल से पांच लाख रुपये की निकासी कर ली गयी. इस संबंध में सोमवार को मामले की शिकायत देने वह देवघर साइबर थाना पहुंचा. पीड़ित मो बरजहान ने बताया कि 31 जनवरी को वह काम पर हैदराबाद जा रहा था. उस क्रम में डेढ़ बजे दिन में मधुपुर स्टेशन पर दरभंगा-सिकंदराबाद ट्रेन में सवार हो रहा था. तभी किसी ने उसके पॉकेट से मोबाइल चोरी कर ली. जवाहर नगर हैदराबाद में ट्रेन से उतरने के बाद वह मामले की शिकायत देने वहां समीप के थाने में पहुंचा. वहां मौजूद पुलिस पदाधिकारी ने उसे मधुपुर जाकर मोबाइल चोरी होने की शिकायत करने को कहा. इसके बाद दूसरा सिम निकालकर नये मोबाइल में लगाया, तो पांच लाख रुपये की निकासी का मैसेज आया. पुन: थाना जाने पर कहा गया कि देवघर साइबर थाने में मामले की शिकायत दर्ज करायें. इसके बाद वह वापस घर आया. वह सोमवार को मामले की शिकायत देने देवघर साइबर थाना पहुंचा. यहां शिकायत देते हुए मामले में कार्रवाई का आग्रह करते हुए ठगी के पैसे वापस कराने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है