Deoghar News : चोरी हुए मोबाइल से 54999 रुपये की अवैध निकासी
एक युवक के पॉकेटमारी हुए उक्त मोबाइल के जरिये अज्ञात आरोपित ने पीड़ित युवक के क्रेडिट कार्ड से 54999 रुपये की अवैध निकासी कर ली.
वरीय संवाददाता, देवघर : जसीडीह स्टेशन पर पटना-धनबाद इंटरसिटी ट्रेन की साधारण बोगी में चढ़ने के दौरान 19 जनवरी को बोकारो निवासी एक युवक की मोबाइल पॉकेटमारी हो गयी. इसके बाद उसके पॉकेटमारी हुए उक्त मोबाइल के जरिये अज्ञात आरोपित ने पीड़ित युवक के क्रेडिट कार्ड से 54999 रुपये की अवैध निकासी कर ली. इस संबंध में मोबाइल धारक पीड़ित बोकारो जिले के न्यू कॉलोनी सोलागीडीह चास निवासी प्रदीप कुमार सिंह चौधरी शुक्रवार को मामले की शिकायत देने देवघर साइबर थाना पहुंचा. पीड़ित का कहना है कि वह अपने परिवार के साथ जसीडीह स्टेशन पर पटना इंटरसिटी ट्रेन पर 19 जनवरी को सवार हुआ. उसी क्रम में किसी ने उसके पाॅकेट से मोबाइल की पॉकेटमारी कर ली. मोबाइल चोरी को लेकर उसने जसीडीह रेल थाने में शिकायत भी दर्ज करायी है. बावजूद उसके गायब मोबाइल के जरिये अज्ञात आरोपित ने क्रेडिट कार्ड से 54999 रुपये की अवैध निकासी कर ली है. मामले में उसने साइबर थाने में शिकायत देते हुए कार्रवाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है