इस सप्ताह देवघर पर कहर बरपाती रहेगी गर्मी, जानें कब से होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार 18 जून तक देवघर में गर्मी और गर्म हवा की स्थिति ऐसी ही बनी रहेगी. इस दौरान हीट वेव की संभावना है. गर्मी का असर अस्पतालों और बाबा मंदिर के भक्तों पर भी दिख रहा है. 17 और 18 जून को देवघर का अधिकतम तापमान 40 से 41 डिग्री तक रहने की संभावना है. इसके बाद बारिश के प्रबल आसार हैं.
Severe Heat in Deoghar: बढ़ती गर्मी से देवघरवासियों को अभी राहत नहीं मिलने वाली है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 18 जून तक देवघर में गर्मी और गर्म हवा की स्थिति ऐसी ही बनी रहेगी. इस दौरान हीट वेव की संभावना है. मौसम विभाग ने पूर्व में अनुमान लगाया था कि 16 जून को 2-3 एमएम बारिश देवघर में हो सकती है, लेकिन वायुमंडल में लो प्रेशर नहीं बनने की वजह से बारिश की संभावना भी लगभग समाप्त हो चुकी है. 17 और 18 जून को देवघर का अधिकतम तापमान 40 से 41 डिग्री तक रहने की संभावना है.
20 जून से प्रबल बारिश की संभावना
19 जून से मौसम में मामूली बदलाव आने की संभावना है. इस दौरान 19 जून को देवघर का अधिकतम तापमान 38 से 39 डिग्री, जबकि 20 जून से बारिश की प्रबल संभावना अभी तक बनी हुई. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 20 जून को 8 से 10 एमएम बारिश की संभावना है. इस दौरान देवघर का अधिकतम तापमान में भी तेजी से गिरावट आने का भी अनुमान है. 20 जून को अधिकतम तापमान 32 डिग्री होने की संभावना है. इसके अलावा 23 जून को भी बारिश की संभावना जतायी गयी है.
गर्मी के कारण बीमार हो रहे लोग, अस्पतालों में बढ़ी मरीजों की संख्या
जिले में बढ़ती गर्मी से लोगों को अब तक राहत नहीं मिली है और इसका असर लोगों की सेहत पर पड़ रहा है. सदर अस्पताल समेत सभी निजी अस्पतालों के ओपीडी में प्रतिदिन डिहाइड्रेशन यानी पानी की कमी से लेकर उल्टी, सिर दर्द, तेज बुखार, पेट दर्द, डायरिया के मरीजों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है. सदर अस्पताल में ओपीडी में मरीजों की संख्या बढ़कर करीब 600 तक पहुंच गयी है. इनमें करीब 50 से 60 मरीज गर्मी व लू के कारण डिहाइड्रेशन, उल्टी, सिर दर्द, तेज बुखार, पेट दर्द के शिकार हुए हैं.
मामले को लेकर अस्पताल उपाधीक्षक डाॅ प्रभात रंजन ने बताया कि जिले में लगातार गर्मी बढ़ रही है और लू चल रही है. इससे लोगों के स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है और लोग बीमार हो रहे हैं. गर्मी में लोगों को काफी पसीना आता है, जिससे पानी की कमी हो जाती है. ऐसे में शरीर में इलेक्ट्रोलाइट के असंतुलित होने पर दस्त और रक्तचाप के कम होने समेत अन्य कई प्रकार की बीमारी का शिकार होना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि जबतक गर्मी व लू का प्रभाव कम नहीं हो जाता है, तब तक सबसे अधिक बच्चों व बुजुर्गों पर विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है.
भीषण गर्मी में दोपहर एक बजे खाली हुआ परिसर
गुरुवार को प्रदोष तिथि पर प्रचंड गर्मी में भी बाबा के भक्तों का आगमन जारी रहा. सुबह से लेकर दोपहर तक तपती धूप में भी भक्तों पूजा करने मंदिर पहुंचे और माथे पर गमछा ओढ़े धूप से बचते दिखे. भक्तों के पैरों में जलन नहीं हो, इसके लिए बाबा मंदिर प्रबंधन ने पूरे मंदिर में काॅरपेट बिछा रखा है और हर आधे घंटे में पानी का छिड़काव भी किया जा रहा है. वहीं भक्तों को पेयजल के लिए नल व वाटर कूलर की व्यवस्था की गयी है, लेकिन प्रचंड गर्मी में किसी भी कूलर में ठंडा पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. कई लोगों के पैरों में गर्मी के कारण छाले भी पड़ गये, जिसका इलाज बाबा मंदिर उपस्वास्थ्य केंद्र में कराया. गर्मी के कारण दोपहर एक बजे के बाद मंदिर परिसर भी पूरी तरह से खाली हो गया और परंपरा के अनुसार मंदिर का पट शाम चार बजे बंद किया गया.