झारखंड : देवघर में कार्गो सेवा की अपार संभावनाएं, मंत्रालय को जल्द भेजा जायेगा सुझाव
देवघर में एयर कार्गो सेवा के लिए एपीसीएम व कार्गो के पदाधिकारियों ने चैंबर से प्रस्ताव मांगा. बताया गया कि यहां कार्गों सेवा की अपार संभावनाएं है. देवघर एयरपोर्ट के डायरेक्टर ने कहा कि प्रस्ताव मिलेती ही इसे मंत्रालय भेज दिया जाएगा.
Jharkhand News: संताल परगना चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज और कोलकाता की एशिया पेसिफिक कार्गो मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड (एपीसीएम) द्वारा देवघर में एयर कार्गो सेवा की संभावनाओं पर एक वर्कशॉप का आयोजन किया. इस वर्कशॉप में देवघर में एक्सपोर्ट और इम्पोर्ट का व्यवसाय भी शुरू करने की जानकारी दी गयी.
देवघर में कार्गो सेवा की अपार संभावनाएं
वर्कशॉप में बताया गया कि देवघर एयरपोर्ट में कार्गो टर्मिनल, एयर फ्रेट स्टेशन, लॉजिस्टिक हब, एपीडा एप्रूव्ड पैक हाउस, ई-कॉमर्स वेयरहाउस के विकास की अपार संभावनाएं हैं. कार्गो सेवाएं शुरू होने पर नजदीकी क्षेत्रों से उत्पादों के कलेक्शन सेंटर बनाये जा सकते हैं. देवघर में भी एयरपोर्ट कई सब-ऑर्डिनेट बिज़नेस का स्कोप दे रहा है.
देवघर के उद्यमियों को कार्गो एजेंसी व लॉजिस्टिक सेंटर बनाने की दी सलाह
वर्कशॉप में एपीसीएम के डायरेक्टर शिलादित्य चक्रवर्ती, अनामित्र राय चौधरी, कार्गो डीजीएम सुनील बिष्ट ने कहा कि देवघर समेत यहां के नजदीकी क्षेत्रों में कई ऐसे प्रोडक्ट हैं, जिसे लेकर यहां कार्गो सेवा और निर्यात शुरू हो सकती है. पेड़ा, सब्जी, कटहल, बरबट्टी, शिल्क, टेक्सटाइल, माइका एवं अन्य मिनरल, आर्टिसन प्रोडक्ट्स, आम, लीची, केला, फूल आदि देवघर के लॉजिस्टिक प्लेटफॉर्म को माइक्रो लेवल पर परिवर्तन की संभावना रखती है. देवघर के उद्यमियों को कार्गो एजेंसी, फ्रेट फॉरवार्डर, लॉजिस्टिक कंसल्टेशन तथा लॉजिस्टिक सेंटर बनाने के लिए आगे बढ़ना चाहिए.
Also Read: झारखंड : देवघर के बाबा मंदिर में ‘आना-आना रे मोहन, मेरी गली आना…’ कीर्तन पर झूम उठे श्रद्धालु
देवघर से कार्गो हवाई सेवा शुरू करने का प्रस्ताव भेजी जाएगी
देवघर एयरपोर्ट के डायरेक्टर संदीप ढींगरा ने कहा कि चैंबर और एपीसीएम को कार्गो सेवा शुरू कराने के प्रयास प्रशंसनीय हैं. चैंबर यदि कुछ कार्गो एजेंसी को साथ लेकर एक विस्तृत प्रोपोजल बनाकर देगी, तो एयरपोर्ट अथॉरिटी नागरिक उड्डयन मंत्रालय को देवघर से कार्गो हवाई सेवा शुरू करने का प्रस्ताव भेजेगी.
संताल चैंबर का मिलेगा सहयोग
चैंबर के अध्यक्ष आलोक मल्लिक ने कहा कि हमलोग एक-दो कार्गो एजेंसी और लॉजिस्टिक प्लेटफॉर्म बना लें, तो देवघर एयरपोर्ट से कार्गो सुविधा बहाल हो सकती है. जरूरतों का आकलन कर उसके हिसाब से बढ़ने की जरूरत है. चैंबर और एपीसीएम इसके लिए गाइडेंस, सलाह, ट्रेनिंग और नॉलेज देने के लिए तैयार है.
शिक्षा मंत्री को दी गयी श्रद्धांजलि
इस दौरान शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गयी. इस मौके पर एसडी एंड एसोसिएट्स के सीए गणेश केशरी, सुरोजित बनर्जी, चैंबर के उपाध्यक्ष संजय मालवीय, महासचिव प्रमोद छावछारिया, संयुक्त सचिव आनंद साह, कार्यकारिणी सदस्य निरंजन सिंह, प्रिंस सिंघल, अजय कुमार, निर्मल कुमार, वीरेंद्र सिंह, उदय कुमार, रविश कुमार आदि थे.
Also Read: झारखंड : साहिबगंज में बर्बाद हो रहे फॉसिल्स, राज्य सरकार से मांगी गयी है संरक्षण की रिपोर्ट