बाल गृह सह संप्रेक्षण गृह को मॉडल होम बनाने की दिशा में कार्य करें : डीसी
देवघर डीसी ने बाल गृह सह संप्रेक्षण गृह की व्यवस्था को दुरुस्त करने और बच्चियों को हर संभव सुविधा मुहैया कराने को लेकर बैठक कर चर्चा की और कई दिशा निर्देश दिये.
प्रमुख संवाददाता, देवघर . बाल गृह सह संप्रेक्षण गृह देवघर को मॉडल होम बनाने की दिशा में काम करें. इसके लिए जो भी जरूरतें हैं, प्रोजेक्ट बनायें और काम करवायें ताकि यहां रह रही बच्चियों को घर जैसा माहौल मिले, कोई असुविधा नहीं हो. उक्त निर्देश समीक्षा बैठक में डीसी विशाल सागर ने दिये. उन्होंने निर्देश दिया कि बाल गृह में रह रही बच्चियों की सुविधा पर विशेष ध्यान रखें और उनकी प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए वार्डरोब की व्यवस्था सभी कमरों में करवायें. आवश्यक फर्नीचर के अलावा बाल गृह सह संप्रेक्षण गृह के अंदर वॉल पैंटिंग करायें. उन्होंने बच्चियों के स्वास्थ्य को देखते हुए संप्रेक्षण गृह के अंदर इंडोर गेम जैसे बैडमिंटन, वॉलीबॉल आदि खेलों के लिए कोर्ट बनाने का निर्देश भी दिया. ताकि यहां रहने वाली बच्चियों को बेहतर माहौल दिया जाये कि वो आने वाले समय में समाज की मुख्य धारा से जुड़ सकें. संप्रेषण गृह इन सभी बच्चियों की एजुकेशन के साथ ही उन्हें वोकेशनल, फिजिकल समेत कई प्रकार का प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाया जा सके. बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कुमारी रंजना, डीसीपीओ मीरा कुमारी, एपीआरओ रोहित कुमार विद्यार्थी, जिला बाल संरक्षण इकाई देवघर के अधिकारी व संबंधित विभाग के अफसर मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है