23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

51,000 भक्तों ने ऑनलाइन देखी श्रृंगार पूजा

कोरोना महामारी के कारण भले ही देवघर में इस बार श्रावणी मेला का आयोजन नहीं हो सका, मगर राज्य सरकार और जिला प्रशासन की ओर से बाबा बैद्यनाथ का ऑनलाइन दर्शन कराया जा रहा है. देवघर जिला प्रशासन के फेसबुक पेज पर रोजाना बाबा की प्रात:कालीन पूजा और शाम में होने वाली शृंगार पूजा का लाइव दर्शन कर भक्त आह्लादित हो रहे हैं.

देवघर : कोरोना महामारी के कारण भले ही देवघर में इस बार श्रावणी मेला का आयोजन नहीं हो सका, मगर राज्य सरकार और जिला प्रशासन की ओर से बाबा बैद्यनाथ का ऑनलाइन दर्शन कराया जा रहा है. देवघर जिला प्रशासन के फेसबुक पेज पर रोजाना बाबा की प्रात:कालीन पूजा और शाम में होने वाली श्रृंगार पूजा का लाइव दर्शन कर भक्त आह्लादित हो रहे हैं.

वहीं, दूरदर्शन पर भी भक्तों को बाबा की विशेष पूजा देखने का अवसर मिल रहा है. श्रावणी मास के श्रावणी मास के छठे दिन शनिवार को सुबह करीब 4:30 बजे बाबा मंदिर का पट खुला. इसके बाद बाबा बैद्यनाथ की षोडशोपचार विधि से पूजा की गयी. पुजारी गुड्डू शृंगारी व मंदिर दरोगा पारस झा मंदिर के गर्भ गृह में प्रवेश किये.

इसके बाद पूजा की परंपरा शुरू हुई. पुरोहित परिवार की ओर से कांचा जल चढ़ाया गया. इसके बाद मुशरिफ परिवार की ओर से एक घड़ा कांचा जल चढ़ाकर कांचा जल पूजा का विधिवत समापन किया गया. इसके साथ ही सरकारी पूजा शुरू की गयी. बाबा की परंपरा के अनुसार प्रात:कालीन पूजा हुई. सरकारी पूजा के बाद तीर्थ पुरोहितों के लिए पट खोला गया.

सुबह 6:30 बजे पूजा के बाद मंदिर का पट बंद कर दिया गया. श्रावणी मेला में बाहरी भक्तों के प्रवेश पर रोक के लिए मंदिर के अलग-अलग द्वार पर पुलिसकर्मी मुस्तैद थे. कृष्ण पक्ष षष्ठी तिथि बाबा मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद थी.

श्रावणी मास में बाबा बैद्यनाथ के प्रात:कालीन पूजा और श्रृंगार पूजा को काफी संख्या में भक्तों ने ऑनलाइन देखा. जिला प्रशासन की आधिकारिक वेबसाइट पर लगभग 51000 भक्तों ने फेसबुक पर बाबा का शृंगार दर्शन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें