वरीय संवाददाता, देवघर: नगर थाना क्षेत्र के खोरादह मुहल्ला स्थित एक किराये के मकान में रहकर मजदूरी करने वाले युवक द्वारा सोमवार अहले सुबह फांसी लगाकर जान देने का मामला सामने आया है. मामले की सूचना मिलते ही अहले सुबह करीब तीन बजे नगर थाने के एएसआइ जमशेद आलम पुलिस बलों के साथ मौके पर पहुंचे. उन्हें फंदे से लटक रहे युवक के शव को नीचे उतरवाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने जांच के पश्चात उसे मृत घोषित कर दिया. जानकारी के अनुसार, मृतक का नाम राजू कुमार (25 वर्ष) है, जो बिहार के जमुई जिले के झाझा थाना क्षेत्र के रजला गांव का रहनेवाला था. नगर थाने की पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया और अंतिम संस्कार के लिए मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार अहले सुबह करीब 3:00 बजे राजू ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. यह जानकारी होते ही उसकी पत्नी ने पड़ोसियों को सूचित किया. आसपास के लोग आये और नगर थाने को सूचित किया. उसी सूचना पर पुलिस पहुंची और फांसी के फंदे से लटक रहे मृतक के शव को नीचे उतारा. पुलिस सूत्रों के अनुसार, प्रथम द्रष्टया पति-पत्नी के बीच के विवाद के कारण घटना होने की बात सामने आ रही है. उसी में दूसरे कमरे में जाकर राजू द्वारा फांसी लगाने की बात कही जा रही है. समाचार लिखे जाने तक नगर थाने की पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है. उधर मृतक परिजनों ने थाने में घटना को लेकर लिखित आवेदन देने की बात कही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है