Deoghar News : देवघर में अधिकारी भी सुरक्षित नहीं, सीओ का मोबाइल झपट कर भाग निकले बदमाश
देवघर शहर में छिनतई व झपटमारी करने वाले बदमाशों का साहस इतना बढ़ गया है कि वे अब अधिकारियों को भी निशाना बनाने लगे हैं. सोमवार को सरेशाम बाइक सवार दो बदमाशों ने सारवां सीओ राजेश कुमार साहा के हाथ से मोबाइल झपट कर भाग निकले.
वरीय संवाददाता, देवघर : देवघर शहर में छिनतई व झपटमारी करने वाले बदमाशों का साहस इतना बढ़ गया है कि वे अब अधिकारियों को भी निशाना बनाने लगे हैं. सोमवार को सरेशाम बाइक सवार दो बदमाशों ने सारवां सीओ राजेश कुमार साहा के हाथ से मोबाइल झपट कर भाग निकले. यह घटना नगर थाना क्षेत्र के वीआइपी चौक से साहेब पोखर की तरफ जाने वाले रास्ते में पार्क के समीप हुई. इस संबंध में सीओ ने नगर थाने में मोबाइल झपटमारी कर भागने वाले अज्ञात बाइक सवार दो बदमाशों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है.
जानकारी के मुताबिक, सोमवार शाम करीब 6:10 बजे सारवां सीओ राजेश कुमार साहा अपने किसी दोस्त से मिलने पैदल ही साहेब पोखर के समीप से गुजर रहे थे. उसी क्रम में उनके मोबाइल में किसी का कॉल आया, तो पॉकेट से निकालकर बात करने लगे. इस दौरान पीछे से एक बाइक पर सवार दो बदमाश नजदीक आये और उनमें से एक ने सीओ के हाथ से मोबाइल झपटमारी कर ली. इसके बाद वे वीआइपी चौक की तरफ तेज गति में भाग निकले. पैदल रहने के कारण वे बाइक सवार बदमाशों का पीछा नहीं कर सके. सीओ के मुताबिक, बाइक पर पीछे बैठे बदमाश ने उनके हाथ से मोबाइल झपटमारी की है. उन्होंने बताया कि घटना के बाद नगर थाने में पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की. समाचार लिखे जाने तक उनसे छिनतई हुए मोबाइल का कोई सुराग पुलिस नहीं खोज सकी है. सीओ ने प्रभात खबर को बताया कि ऐसी घटनाएं शहर में सरेशाम होना निंदनीय है. जानकारी हो कि देवघर पुलिस के वरीय अधिकारी लगातार छिनतई की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए नगर थाने को निर्देशित कर रहे हैं. छिनतई की वारदात पर अंकुश लगाने के नाम पर शहर में पुलिस का बाइक दस्ता रोजारा हूटर बजाते हुए गुजरता है. इसके अलावा थाने के दो गश्ती दल नियमित रूप से क्षेत्र में 24 घंटे रहते है. साथ ही पीसीआर टीम भी शहर के अलग-अलग इलाके में गश्ती कर रही है, बावजूद शहर में झपटमारी व छिनतई की घटनाओं पर पुलिस अंकुश नहीं लगा पा रही है.हाइलाइट्स
मोबाइल पर बात करते जा रहे थे सारवां सीओ, हो गयी मोबाइल की झपटमारी– नगर थाना क्षेत्र के साहेब पोखर के समीप सोमवार शाम 6:10 बजे हुई घटना-बाइक सवार दो बदमाशों के खिलाफ नगर थाने में दर्ज करायी शिकायत
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है