Deoghar News : यातायात विभाग की गांधीगीरी, हेलमेट नहीं पहनने वालों को पहनाया माला
जिले में शनिवार को सड़क सुरक्षा माह प्रारंभ हो गया है. इसकी शुरुआत शहर के टावर चौक पर डीटीओ अमर जॉन आईंद की अगुवाई में की गयी. इस दौरान लोगों को यातायात के नियमों का पालने करने के प्रति जागरूक किया गया. अभियान के क्रम में बिना हेलमेट पहने जा रहे दोपहिया वाहनों के चालकों को रोक कर उन्हें फूलों की माला पहनाकर तथा हाथ में गुलाब फूल थमा कर यातायात के नियमों का पालन करने को कहा
संवाददाता, देवघर : जिले में शनिवार को सड़क सुरक्षा माह प्रारंभ हो गया है. इसकी शुरुआत शहर के टावर चौक पर डीटीओ अमर जॉन आईंद की अगुवाई में की गयी. इस दौरान लोगों को यातायात के नियमों का पालने करने के प्रति जागरूक किया गया. अभियान के क्रम में बिना हेलमेट पहने जा रहे दोपहिया वाहनों के चालकों को रोक कर उन्हें फूलों की माला पहनाकर तथा हाथ में गुलाब फूल थमा कर यातायात के नियमों का पालन करने को कहा. यातायात कर्मियों इन वाहन चालकों को बताया कि जान की क्या कीमत होती है. जब वाहन लेकर घर से निकलते हैं और देर तक घर नहीं लौटते हैं तो घर में इंतजार करने वाले परिजनों को कैसे बेचैनी होती है. वहीं जब घर न लौटकर सड़क दुर्घटना में घायल या उसके मौत खबर परिजनों को मिलती है, तो उनपर क्या बितती है तथा मरने वाले के निर्देष परिजन कैसे जीवन यापन करते हैं. अंत में बिना हेलमेट व लाइसेंस आदि के वाहन नहीं चलाने की शपथ दिलायी गयी. साथ ही अन्य लोगों को भी यातायात नियमों के बारे में बताया गया. इस संबंध में डीटीओ श्री आईंद ने बताया कि यह अभियान लगातार चलाया जायेगा तथा लोगों को अलग-अलग तरीके से जागरूक किया जायेगा. जागरुकता अभियान के बाद पकड़े गये लोगों पर एमवी एक्ट के तहत जुर्माना के साथ-साथ कानूनी कार्रवाई भी की जायेगी. अभियान के दौरान एमवीआइ अमित झा, सुभाष तिग्गा, प्रथम कुमार रजवार के अलावा सड़क अभियंत्रिक विश्लेषक प्रविंद कुमार, आइटी टीम के सहायक अजय कुमार आदि मौजूद थे. हाइलाइट्स – जिले में सड़क सुरक्षा अभियान की शुरुआत, डीटीओ सहित पूरा विभाग उतरा सड़क पर – डीटीओ ने लोगों को यातायात नियमों का पढ़ाया पाठ
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है