Deoghar News : संघ ने प्रभारी सीएस को लिखा पत्र, आंदोलन की दी चेतावनी

झारखंड चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार मिश्र ने प्रभारी सिविल सर्जन को पत्र लिखकर लंबित समस्याओं का 10 दिनों में समाधान करने की मांग की है. साथ ही समस्याओं का समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 9, 2024 7:56 PM

संवाददाता, देवघर : सोमवार को झारखंड चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार मिश्र ने प्रभारी सिविल सर्जन को पत्र लिखकर लंबित समस्याओं का 10 दिनों में समाधान करने की मांग की है. साथ ही समस्याओं का समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है. पत्र में कहा है कि स्थानांतरण के बाद भी सीएस कार्यालय में जमे मनीष कुमार सिंह सहित अन्य को पदस्थापित स्थान पर भेजा जाये या फिर सभी स्थानांतरित कर्मियों को वापस किया जाये, 10 वर्ष से अधिक सेवा देने वाले कर्मचारियों को जरूरत के अनुसार सेवा संपुष्टि करते हुए सेवा पुस्तिका में सेवा संपुष्टि दर्ज कर एसीपी का लाभ एवं नियमावली के अनुरूप प्रोन्नति का लाभ दिया जाये, कर्माचारियों के आवासन के लिए निर्मित आवास में विधिवत रह रहे कर्मचारियों से जबरन आवास नहीं खाली कराया जाये और अवैध कब्जा को खाली कराया जाये आदि मांग शामिल हैं. मांगें पूरी नहीं होने पर 15 दिसंबर को संघ की बैठक में निर्णय लेकर आंदोलन करने की तिथि की घोषणा की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version