Loading election data...

नये साल पर बाबा मंदिर में श्रद्धालुओ की उमड़ेगी भीड़, क्यू कांप्लेक्स से कतार में लगकर करना होगा जलार्पण

jharkhand news: नये साल के अवसर पर शनिवार को देवघर के बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ेगी. इस बार श्रावणी मेले की तर्ज पर व्यवस्था होगी. श्रद्धालुओं को क्यू कांप्लेक्स से ही कतार लगकर जलार्पण करना होगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2021 9:05 PM

Jharkhand news: नये साल पर शनिवार को बाबा मंदिर में श्रावणी मेला की तर्ज पर जलार्पण कराने की व्यवस्था होगी. वहीं, शीघ्र दर्शनम कूपन का रेट भी प्रति व्यक्ति 500 रुपये की दर से होगा. कूपन लिये भक्तों को बाबा मंदिर प्रशासनिक भवन से प्रवेश कराने की व्यवस्था होगी. साथ ही सामान्य कतार की व्यवस्था को बीएड कॉलेज तक कतारबद्ध करने की व्यवस्था की गयी है.

भीड़ की संभावना काे देखते हुए बरमसिया रोड में भी प्रतिनियुक्ति की गयी है. सामान्य कतार में लगने के लिए भक्तों को मानसरोवर पीपल पेड़ के पास गली से जलसार चिल्ड्रेन पार्क और वहां से हदहदिया पुल होते हुए बीएड कॉलेज रास्ते से कतार में लगने की व्यवस्था है. सामान्य कतार को शिवराम झा चौक होते हुए मानसरोवर तालाब के किनारे से क्यू कॉम्प्लेक्स के हॉल से कंट्रोल कर ओवर ब्रिज के रास्ते से मंदिर भेजने की व्यवस्था की गयी है.

साल के अंतिम दिन 30 हजार श्रद्धालुओं ने की पूजा

शुक्रवार प्रदोष तिथि एवं साल के अंतिम दिन बाबा मंदिर में पूजा करने आये भक्तों की काफी भीड़ देखी गयी. पूजा करने वालों में सबसे अधिक स्थानीय लोग रहे. भीड़ की संभावना को देखते हुए पट खुलने से पहले ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. मंदिर सहित मेला क्षेत्र के 60 चिह्नित जगहों पर दंडाधिकारी सहित पुलिस पदाधिकारी की तैनाती देखी गयी.

Also Read: झारखंड में अब रोजाना हाेंगे एक लाख कोरोना टेस्ट, CM हेमंत का निर्देश, पिकनिक स्थलों पर ना हो अधिक भीड़

भक्तों को कतारबद्ध तरीके से पूजा कराने के लिए मानसरोवर स्थित हनुमान मंदिर से भक्तों को प्रवेश कराने की व्यवस्था शुरू कर दी गयी. 1716 लोगों ने शीघ्र दर्शनम कूपन से पूजा की. पट बंद होने तक करीब 30 हजार भक्तों ने जलार्पण किया. वहीं, शीघ्र दर्शनम कूपन से मंदिर को 429,000 रुपये की आमदनी हुई.

Posted By: Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version