36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

जरूरतमंदों के नाम अपात्र सूची में, संकट की घड़ी में झेल रहे परेशानी

सुलतानगंज : प्रखंड की तिलकपुर पंचायत में लगभग सौ वास्तविक जरूरतमंदों के नाम अपात्र सूची में डाल दिया गया है, जिसके कारण इन लोगों का राशन कार्ड नहीं बना. इस संकट की घड़ी में ऐसे लोगों के भोजन पर आफत आ गयी है. रविवार को इन लोगों ने पंचायत के मुखिया के घर पहुंच कर […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

सुलतानगंज : प्रखंड की तिलकपुर पंचायत में लगभग सौ वास्तविक जरूरतमंदों के नाम अपात्र सूची में डाल दिया गया है, जिसके कारण इन लोगों का राशन कार्ड नहीं बना. इस संकट की घड़ी में ऐसे लोगों के भोजन पर आफत आ गयी है. रविवार को इन लोगों ने पंचायत के मुखिया के घर पहुंच कर आक्रोशित व्यक्त करते हुए राशन दिलाने की मांग की. इन लोगों का आरोप था कि हमारा नाम जान बूझकर अपात्र की सूची में डाल दिया गया, जबकि हम लोग किसी तरह मजदूरी कर परिवार चलाते हैं. लॉकडाउन के कारण खाने पीने की दिक्कत हो गयी है. यदि हमें राशन नहीं दिया गया तो प्रखंड कार्यालय में हंगामा करेंगे.

मुखिया हेमा देवी ने बताया कि किस कारण से इन लोगों का नाम और अपात्र की सूची में डाल दिया गया है, यह समझ से परे है. मुखिया प्रतिनिधि विभीषण मंडल ने बताया कि इनकी समस्या से कई बार पदाधिकारियों को भी अवगत कराया जा चुका है, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया. मुखिया ने पदाधिकारी को पत्र लिखकर इन लोगों को राशन उपलब्ध कराने की मांग की है. जिप सदस्य ने कराया बेसहारा लोगों में राशन वितरण- फोटो सं0- 7अकबरनगर. किसनपुर पंचायत के वार्ड संख्या 12 13,14 व 15 में जिप सदस्य प्रीति कुमारी के सौजन्य से राजद के प्रदेश महासचिव डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने गरीब-असहाय परिवारों में सूखा राशन वितरण कराया. सूरदास कन्हाय मंडल व अरुण मंडल, बीमार गोपाल तांती, सोलो तांती, सुखरी देवी, दिव्यांग सूरज तांती, मुन्ना तांती, रूपेश तांती को सूखा राशन के अलावा सौ-सौ रुपये भी दिये गये. राहत वितरण के दौरान पंसस विनोद मंडल, वार्ड सदस्य सुदामा देवी, वार्ड सदस्य फूलन देवी, वार्ड सदस्य दिनेश मंडल, सुमन कुमार, प्रीतम ठाकुर, डोमी मंडल आदि उपस्थित थे.- राजद नेता ने महादलित बस्ती में बांटी राहत सामग्री – फोटो सं0-8सुलतानगंज. राजद नेता डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने रविवार को मसदी, गंगटी, किशनपुर में सूखा राशन का वितरण किया. मसदी पंचायत के वार्ड संख्या एक, दो व तीन और अबजुगंज पंचायत के महादलित परिवार वार्ड संख्या 12 के महादलित परिवारों में सूखा राशन व डेटॉल साबुन का वितरण किया. उन्होंने सरकार से मांग की है कि ऐसे सभी परिवारों को जिनके पास राशन कार्ड नहीं हैं, उन्हें भी राशन दें, अन्यथा धरना पर बैठेंगे. इस दौरान मसदी की वार्ड सदस्य विमला देवी, वार्ड तीन के वार्ड सचिव अमित कुमार, अब्जूगंज की वार्ड सदस्य गीता देवी, रामविलास दास, सुमन कुमार, प्रीतम ठाकुर, सबल चौधरी आदि मौजूद थे.खबरों की विश्वसनीयता के लिए अखबार जरूर पढ़ें : पवन मिश्रा- अखबार विक्रेताओं को भाजपा जिला उपाध्यक्ष की ओर से किया गया सम्मानित – फोटो सं0- 9 ऐड से जुडा.

प्रतिनिधि सुलतानगंजभाजपा के जिला उपाध्यक्ष पवन मिश्रा गरीबों और जरूरतमंदों को लगातार राहत सामग्री उपलब्ध करा रहे हैं. रविवार को पवन मिश्रा के सौजन्य से समाचार पत्र विक्रेताओं को राहत सामग्री दी गयी. भाजपा नगर अध्यक्ष नवीन कुमार बन्नी व पीआरओ बॉबी मिश्रा के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में सुलतानगंज क्षेत्र के सभी अखबार विक्रेताओं को राहत सामग्री दी गयी. इससे पहले सभी को सैनिटाइज किया गया. पवन मिश्रा ने बताया कि संकट की इस घड़ी में अपनी जान जोखिम में डालकर देश-दुनिया की खबरों से लोगों को अवगत कराने वाले अखबार विक्रेता सम्मान के पात्र हैं. इनके कारण ही हमलोग विश्वसनीय व सटीक खबरों से हर रोज रूबरू हो पाते हैं. राहत सामग्री पाकर हॉकरों के चेहरे खिल उठे. डेढ़ दर्जन से अधिक हॉकरों को सम्मानित किया गया. इनमें रकाश, राम, रवि कुमार, चंदन कुमार, गोपाल, वीरू, विजय चौधरी, मोनू चौधरी, संजय सिंह, घनश्याम पंडित, रमेश, मोनू रजक, सुमित, प्रेम कुमार, राजीव, नारायण, सौरव, इंद्रदेव आदि शामिल थें. इस दौरान भाजपा से जुड़े चंदन कुमार, सचिन गुप्ता व अन्य लोग मौजूद थे. पूर्व में भी पवन मिश्रा की ओर से सुलतानगंज क्षेत्र में हॉकरों को सम्मानित किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel