प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई में एक लाख पांच हजार रुपये का लगाया जुर्माना
कार्यक्रम का उदघाटन प्रखंड प्रमुख शैंपू देवी व मनरेगा लोकपाल ने किया
करौं. प्रखंड क्षेत्र में मनरेगा योजना को लेकर विभिन्न विकास योजनाओं को लेकर जनसुनवाई हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख शैंपू देवी ने की. इस दौरान मनरेगा के जिला लोकपाल कल्पना झा, जिला परिषद सदस्य ललन कुमार सिंह व जया राय उपस्थित रहे. प्रखंड की बारा, नागादरी व सालतर पंचायत में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया. शेष 11 पंचायत की जनसुनवाई 12 दिसंबर को होगी. तीन पंचायत में किये गये जनसुनवाई में 1 लाख 5 हजार का जुर्माना लगाया गया है. बताया जाता है कि करौं प्रखंड के बारा, विरनगड़िया, रानीडीह, सालतर पंचायत में मनरेगा योजना में व्यापक पैमाने पर गड़बड़ी है. मनरेगा लोकपाल कल्पना झा ने बताया कि मनरेगा योजना में राशि भुगतान में व्यापक गड़बड़ियां पाई गई और बिना हस्ताक्षर के राशि का भुगतान किया गया है जो मनरेगा एक्ट का उल्लंघन है. उन्होंने बताया कि साथ ही मजदूरों के साथ हेरा फेरी कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. मजदूरों को उचित मजदूरी उनके खाते में भुगतान करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा. 14 पंचायत में 451 पंचायत स्तरीय जनसुनवाई में सामने आया है. अधिक समय होने के कारण महज तीन पंचायत बारा, सालतर और नागादेरी का ही जनसुनवाई हो सका. इसके कारण बाकी पंचायत के लिए 12 दिसंबर को जनसुनवाई की तिथि निर्धारित किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है