Shravani Mela 2024: रूटलाइन में मातृत्व विश्राम गृह का शुभारंभ, महिलाओं व बच्चों को होगी सुविधा
Shravani Mela 2024: तीन सोमवारी की भीड़ के दौरान महिलाओं और बच्चों को रूटलाइन में कतार में हुई परेशानी को देखते हुए डीसी के निर्देश पर रूटलाइन में 10 जगहों पर गृह का निर्माण करवाया गया है.
Shravani Mela 2024: तीन सोमवारी बीतने के बाद चौथी सोमवारी के अवसर श्रद्धालुओं की भीड़ को सुलभ जलार्पण करवाने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है. पिछली तीन सोमवारी की भीड़ के दौरान महिलाओं और बच्चों को रूटलाइन में कतार में हुई परेशानी को देखते हुए डीसी के निर्देश पर रूटलाइन में 10 जगहों पर मातृत्व विश्राम गृह का निर्माण करवाया गया है.
नि:शुल्क रहेंगी सुविधाएं
शुक्रवार को डीसी विशाल सागर ने जलसार स्थित मातृत्व विश्राम गृह का फीता काटकर शुभारंभ किया. उन्होंने उद्घाटन के बाद जानकारी दी कि मातृत्व विश्राम गृह में दी जाने वाली सुविधाएं नि:शुल्क रहेंगी. डीसी ने संबंधित अधिकारियों व मातृत्व विश्राम गृह में प्रतिनियुक्त महिला कर्मियों को सेवा-भाव से बच्चों व महिला श्रद्धालुओं को हरसंभव सहयोग व सुविधा मुहैया कराने का निर्देश दिया.
बच्चों और महिलाओं को मिलेगी राहत
डीसी ने जानकारी दी कि श्रावणी मेले में लाखों की संख्या में बच्चे व महिला श्रद्धालु जलार्पण के लिए देवघर आते हैं. ऐसे में कई बार रूटलाइन में जलार्पण के लिए बच्चों और महिला श्रद्धालुओं को घंटों कतार में खड़े रहना पड़ता है. इससे काफी परेशानी होती है. ऐसे में बच्चों व महिला श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए यह विश्रामगृह बनाया गया है.
मिलेगीं सभी प्रकार की सुविधाएं
उन्होंने आगे कहा कि इसमें बैठने की व्यवस्था, पानी की व्यवस्था, बच्चों के लिए डायपर, सेनेटरी पैड, बिस्कुट सहित अन्य सुविधाएं निःशुल्क उपलब्ध रहेगी. मौके पर डीसी ने सरकार द्वारा बच्चों व महिलाओं के लिए चलायी जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी.
पुरुषों का प्रवेश रहेगा वर्जित
मातृत्व विश्राम गृह में सुरक्षा के लिहाज से पुरुषों का प्रवेश वर्जित रहेगा. मौके पर एसडीओ मधुपुर आशीष अग्रवाल, एनडीसी शैलेश कुमार, डीपीआरओ राहुल भारती, एपीआरओ रोहित विद्यार्थी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.
Also read: Shravani Mela 2024: हर-हर महादेव के जयघोष से गूंज रही बाबा नगरी, अरघा से जलार्पण कर रहे कांवरिए