संवाददाता, देवघर. शनिवार को झारखंड मिल्क फेडरेशन के निदेशक सुधीर कुमार सिंह ने हदहदिया पुल और बिजली कार्यालय के पास नये मेधा मिल्क बूथ व बैद्यनाथ धाम रेलवे स्टेशन, सुभाष चौक, बस स्टैंड और नौलखा मंदिर के पास भी मेधा मिल्क बूथ का विधिवत उद्घाटन किया. इस अवसर पर श्री सिंह ने बताया कि मेधा डेयरी, झारखंड सरकार से संबद्ध एकमात्र दूध उत्पादकों की सहकारी संस्था है, जो संताल परगना सहित राज्य के सभी शहरों और कस्बों में अपने दूध और दुग्ध उत्पादों का विपणन कर रही है. मेधा राज्य के ग्रामीण दुग्ध उत्पादकों और शहरी उपभोक्ताओं के बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी का काम करती है, जिससे डेयरी किसानों को आजीविका का स्रोत मिलता है. वर्तमान में, संताल परगना में तीन डेयरी प्लांट्स के साथ कुल चार आधुनिक प्लांट्स का संचालन किया जा रहा है. प्रतिदिन लगभग 2.50 लाख लीटर दूध खरीदा जा रहा है, जिसके लिए उत्पादकों को लगभग 30 करोड़ रुपये प्रति माह का भुगतान किया जा रहा है. सरकार ने प्रोत्साहन राशि तीन रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर पांच रुपये प्रति लीटर कर दी, जिसका दूध उत्पादन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है. इस अवसर पर देवघर यूनिट हेड मिलन मिश्रा, बूथ संचालक, उपभोक्ताओं के साथ कांवरिया भी उपस्थित रहे. मेधा कर्मियों में मुख्य रूप से अभिषेक भारती, कुमार संजीव, चंदन कुमार, दिवेश कुमार, संतोष कुमार, कौशलेंद्र पांडेय, दीपेंद्र कुमार, सुकुमार आदि मौजूद थे. ——————————————————————————————- जेएमएफ निदेशक ने किया मिल्क बूथ का उद्घाटन, दी जानकारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है