संदिग्ध परिस्थिति में डिलीवरी ब्वॉय की रेस्टोरेंट में मौत, परिजन ने लगाया हत्या का आरोप
एम्स के पास स्थित फैमिली रेस्टोरेंट की घटना
देवीपुर. थाना क्षेत्र अंतर्गत सत्संग-भीरखीबाद पथ पर एम्स के समीप स्थित पैराडाइज फैमिली रेस्टोरेंट में नौकरी करने वाले युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी. मृतक की पहचान पाथरोल क्षेत्र के चनियाजोरि गांव निवासी रमेश रमानी (22 वर्ष) के रूप में हुई है. मृतक लगभग तीन माह से रेस्टोरेंट में पार्सल पहुंचाने का काम करता था.
रेस्टोरेंट संचालक ने परिजनों व देवीपुर पुलिस को फोन कर दी जानकारी :
रेस्टोरेंट संचालक बिहार के समस्तीपुर निवासी राजकिशोर के बताया कि उसने ही घटना की जानकारी परिजनों एवं थाना को दी. घटना की जानकारी मिलते ही देवीपुर थाना प्रभारी संदीप कृष्ण, एसआइ अजय शोय, एएसआइ उषा कुमारी सदल बल घटनास्थल पर पहुंचे एवं घटना की जानकारी ली. वहीं, सूचना मिलते ही परिजन सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे. मृतक के परिजनों ने रेस्टोरेंट संचालक पर हत्या करने का आरोप लगाया है. इस अवसर पर परिजनों ने रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी कैमरा की जांच करने की मांग कर रहे थे. एक्सपोर्ट द्वारा सीसीटीवी कैमरा जांच करने पर उसमें किसी भी तरह का रिकॉर्डिंग नहीं पाया गया. परिजनों का आरोप है कि संचालक द्वारा सीसीटीवी कैमरा में छेड़छाड़ किया गया है. रेस्टोरेंट संचालक ने पुलिस को बताया कि रात में खाना खाने के बाद रेस्टोरेंट में ही एक ही हॉल में मृतक, मैनेजर एवं मैं खुद अलग-अलग सोये हुए थे. कहा कि घटना की जानकारी सुबह हुई जब दूध देने वाला दरवाजा खटखटाया. हालांकि पुलिस हर बिंदु को ध्यान में रखकर जांच कर रही है. सूचना पर राजद युवा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश प्रसाद यादव, जेएमएम युवा जिलाध्यक्ष राहुल रमानी, पूर्व मुखिया बबलू पासवान समेत अन्य मौजूद थे.———————
एम्स के पास स्थित फैमिली रेस्टोरेंट में हुई घटनाडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है