युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जांच में जुटी पुलिस

सारठ थाना के थाना क्षेत्र के आराजोरी गांव की घटना

By Prabhat Khabar News Desk | November 17, 2024 10:00 PM
an image

रठ बाजार. थाना क्षेत्र के आराजोरी में एक 28 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. मृतक की पत्नी ने सास एवं देवर पर मारपीट का आरोप लगाया है. दरअसल, दुमका के जरमुंडी थाना क्षेत्र के सोलजर शर्मा की मौत संदिग्ध परिस्थिति में हो गयी. मृतक का ससुराल सारठ थाना क्षेत्र के आराजोरी गांव है. सोलजर आराजोरी के कृपाल राणा की पुत्री डोली कुमारी का पति था. परिजनों के अनुसार एक ऑटो से डोली कुमारी अपने पति सोलजर शर्मा बेहोशी हालात में लेकर मायके पहुंची थी. इसके बाद ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस में सूचना दी. सूचना पाकर थाना प्रभारी सूरज कुमार, एसआई यमुना प्रसाद चौधरी, एएसआई विशंभर विश्वकर्मा आराजोरी पहुंचे. इसके बाद ऑटो में बेसुध पड़े युवक को सारठ सीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सा प्रभारी डॉ जियाउल हक ने युवक को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए देवघर के सदर अस्पताल में लेकर आए. वहीं, आराजोरी निवासी कृपाल राणा ने बताया कि उनकी बेटी डोली की शादी पांच माह पूर्व दुमका जिले के जरमुंडी गांव निवासी सोलजर शर्मा से हुई थी. रविवार को एक ऑटो से बेटी डोली अपने पति बेहोशी की हालत में लेकर आयी थी. इसके बाद उसने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी. मृतक की पत्नी डोली ने सास ओर देवर पर मारपीट करने आरोप लगाया है. कहा कि शादी के बाद से उनकी सास डिबो देव्या तथा देवर गद्दर शर्मा आये दिन उनका एवं उनके पति का लड़ाई झगड़ा होते रहता था. रविवार को डोली दूसरे कमरे में काम कर रही थी. इस दौरान उनकी सास व देवर ने उनके पति के साथ मारपीट कर जख्मी कर दिया, जिसके बाद ऑटो में बैठाकर मायके भेज दिया. मृतक की पत्नी डोली ने ससुरालवालों पर पति की हत्या करने का आरोप लगाया है. —————————————————————————————— सारठ थाना के थाना क्षेत्र के आराजोरी गांव की घटना

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version