पालोजोरी. थाना क्षेत्र अंतर्गत पालोजोरी-जामताड़ा पथ पर बुढ़ीबारी गांव के पास बुधवार को अज्ञात बाइक की टक्कर से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवकों में जामताड़ा जिला के मिहिजाम निवासी मो चांद व श्यामपुर निवासी सुरेश यादव शामिल है. घायल मो चांद ने बताया कि वह वाहन मैकेनिक है और अपने सहयोगी सुरेश के साथ वाहन सर्विसिंग के लिए बाइक से आ रहा था. इसी दौरान बुढ़ीबारी गांव के पास विपरित दिशा से तेज गति से आ रही एक बाइक ने टक्कर मार दी. जिससे दोनों गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गये. वहीं, टक्कर मारने के बाद बाइक सवार वहां से फरार हो गया. उसके बाद आनन-फानन में लोगों ने दोनों को उठा कर इलाज के लिए सीएचसी पालोजोरी पहुंचाया. जहां दोनों का प्राथमिक इलाज किया गया. चिकित्सक के अनुसार दोनों को गंभीर चोट आई है. बेहतर इलाज के लिए दोनों को रेफर किया जा रहा है. घायलों में सुरेश यादव को सिर व पैर में जबकि मो चांद को सीने व पैर में गहरा जख्म हो गया है. ———– बाइक से ट्रैक्टर की मरम्मत करने जा रहा था
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है