चितरा में कार व बाइक की टक्कर में युवक घायल
चितरा-दुलदुली मोड़ पर कटहरा जंगल के पास की घटना
चितरा. थाना क्षेत्र अंतर्गत चितरा-दुलदुली मोड़ मुख्य पथ पर कटहरा जंगल के पास बाइक व कार के बीच टक्कर हो गयी, जिसमें बाइक सवार युवक घायल हो गया. घायल की पहचान पलमा गांव निवासी छोटेलाल टुडू के रूप में की गयी है. दुर्घटना में युवक की बाइक भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी. बताया जाता है कि बाइक चालक छोटेलाल अपने बच्चे को स्कूल पहुंचाने के बाद वापस पलमा स्थित घर जा रहा था. इस क्रम में विपरीत दिशा से आ रही कार चालक ने टक्कर मार दी. जिससे वह सड़क पर गिर गया और घायल हो गया. टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के घटना स्थल जमा हो गये और फिर कार चालक को लोगों ने रोका. साथ ही सूचना मिलने पर चितरा पुलिस मौके पर पहुंची. घटना की जानकारी लेने के बाद जख्मी युवक को अस्पताल पहुंचाया और कार (मारुति बलेनो) को कब्जे में लेकर जांच में जुट गयी. मौके पर पलमा के ग्राम प्रधान मनोज हेमब्रम, उत्तम सिंह, विकास सिंह, राजीव सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है