23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क दुर्घटना में वाइ-फाइ टेक्नीशियन की मौत, एक गंभीर

पालोजोरी-पिंडरा पथ पर पावर सबस्टेशन के पास की घटना

पालोजोरी. थाना क्षेत्र अंतर्गत पालोजोरी-पिंडरा पथ पर पावर सबस्टेशन के पास शनिवार की देर रात के लगभग 12 बजे के बीच बाइक दुर्घटना में युवक की मौत हो गयी, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान पालोजोरी अंतर्गत ठेंगाडीह गांव निवासी मनबोध मंडल के 24 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार मंडल के रूप में हुई है. जबकि घायल युवक पालोजोरी केवटपाड़ा निवासी मुन्ना कापरी है. दरअसल, दोनों युवक बाइक (जेएच15जेड-3764) से पावर सब-स्टेशन की ओर जा रहे थे. इस दाैरान बाइक अनियंत्रित होकर खजूर के पेड़ से टकरा गयी. इसमें मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गये. जबकि बाइक सवार दोनों युवक छिटककर खजूर के पेड़ व बिजली के पोल से टकरा गये. जिसके कारण घटनास्थल पर ही अभिषेक की मौत हो गयी. जबकि मुन्ना कापरी गंभीर रूप से घायल हो गया. सुनसान रास्ता के कारण दोनों युवक घटनास्थल पर ठंड में लगभग 5 घंटे तक पड़ा रहा. वहीं, घायल युवक मुन्ना कापरी ने कई बार आवाज लगाकर लोगों से मदद की गुहार भी लगायी. अहले सुबह लगभग 5 बजे जब उक्त रास्ते से लोग बाग आने लगे तो सड़क किनारे घायल को पड़ा देखकर रुके और घटना की जानकारी घायल के परिजनों के साथ पुलिस को दी. सूचना पाकर घायल के परिजन व पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों को उठाकर पालोजोरी सीएचसी लाया, जहां चिकित्सक ने अभिषेक कुमार मंडल को मृत घोषित कर दिया. जबकि गंभीर रूप से घायल मुन्ना कापरी को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया. घायल मुन्ना कापरी का पैर बुरी तरह से जख्मी हो गया है. उसके पैर में फ्रैक्चर हुआ है. बताया जाता है कि मुन्ना कापरी अपने दोस्त अरविंद कुमार से बाइक मांग कर लाया था. हालांकि इतनी रात को वह दोनों उस रास्ते में क्या करने जा रहा था यह कोई नहीं बता पा रहा है.

वहीं,

खजूर के पेड़ पेड़ पर भी खून के निशान मौजूद थे. घटना के बाद पुलिस ने बाइक को जब्त कर थाना लाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेज दिया. वहीं, लोगों का कहना था कि अगर हेलमेट पहना होता तो संभवतः युवकों की जान बच सकती थी.

मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल :

घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. सूचना मिलते ही मृतक अभिषेक के परिजन सीएचसी पहुंचे, जहां पुत्र का शव देखकर पिता, माता, भाई व अन्य परिजन दहाड़े मारकर रोने लगे. मृतक के भाई के अनुसार अभिषेक अपने किसी दोस्त के साथ काम के सिलसिले में घर से निकला था. वह बता कर गया था कि जल्द ही घर लौट आयेगा. रात को जब वह घर नहीं लौटा तो कई बार फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया गया पर उससे संपर्क नहीं हो पाया. इसके बाद अहले सुबह उसके मौत की सूचना परिजनों की मिली. मृतक युवक पालोजोरी बाजार में ऑप्टिकल फाइबर केबल व वाई-फाई का काम करता था. जबकि घायल युवक चाय दुकान चलाने के साथ पेंटर का कार्य करता है. किस लिए जा रहा था पावर सबस्टेशन की ओर इस संबंध में कोई कुछ भी नहीं बता पा रहा है. आखिर देर रात दोनों युवक पालोजोरी बाजार से पिंडरा की ओर किस मकसद से जा रहा था. इस संबंध में ना तो घर वाले ही कुछ बता पा रहे हैं ना ही कोई और. सूत्रों की माने तो रात में दोनों ने अपने दोस्तों के साथ पार्टी की थी. इसके बाद वह और सब स्टेशन की ओर निकला था. घायल मुन्ना के परिजनों के अनुसार रात के 11: 00 बजे के आसपास उसने जल्द ही घर लौटने की बात कही थी.

—————-

पालोजोरी-पिंडरा पथ पर पावर सबस्टेशन के पास की घटना

सुनसान सड़क पर 4 से 5 घंटे तक पड़े रहे घायल युवक

अनियंत्रित होकर बाइक खजूर पेड़ से टकरायी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें