करौं में अंधाधुंध फायरिंग व मधुपुर में बमबाजी में अब तक नहीं मिला कोई सुराग
करौं थाना क्षेत्र के पहरदाहा में हुई थी वारदात
मधुपुर. करौं थाना क्षेत्र के पहरदाहा में पिछले रविवार की शाम को हुए अंधाधुंध फायरिंग मामले में अब तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है. तीन दिन बाद भी पुलिस बदमाशों का पता नहीं लगा पायी है. वहीं फायरिंग के दौरान घायल हुए प्रदीप चौधरी के परिवार वाले दहशत में है. बताते चले कि सादे रंग के चार पाहिये वाहन पर सवार होकर आये बदमाशों ने प्रमोद का अपहरण करने का प्रयास किया और नाकाम रहने पर कई राउंड फायरिंग की, जिसमें प्रदीप के जांघ में गोली लगी और वह घायल हो गया. मौके से कई गोली व खोका पुलिस ने बरामद किया था. कई बदमाश पुलिस की वर्दी में थे. घटना को लेकर प्रदीप की पत्नी के बयान पर थाना में मामला दर्ज किया गया है. हालांकि प्रदीप के घर ताबड़तोड़ फायरिंग से पूर्व नगादरी गांव में भी उक्त बदमाशों ने अशोक पंडित के घर लूटपाट मचाया था. इस मामले में भी पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है. इधर, मधुपुर थाना क्षेत्र के लखना और पोखरिया में लगातार तीन जगहों में अपराधियों द्वारा रविवार शाम को किये गये बम विस्फोट कांड का भी उद्भेदन नहीं हो पाया है. बताते चले कि एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने लखना के परवीन नर्सिंग होम के दिवार, नौशाद अंसारी के गेट व पोखरिया में नीलू देवी के घर के पास बम विस्फोट कर इलाके में दहशत फैला दिया था. दोनों ही जगह पुलिस मोबाइल लोकेशन समेत अन्य तरीके से छानबीन कर रही है. ——– करौं थाना क्षेत्र के पहरदाहा में हुई थी वारदात
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है