संदिग्ध परिस्थिति में घर में रस्सी से झूलता मिला महिला का शव
सोनारायठाढ़ी के जारा गांव में हुई घटना, जांच में जुटी पुलिस
सोनारायठाढ़ी. थाना क्षेत्र के सोनारायठाढ़ी जारा गांव में एक महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया. ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी. सूचना पाकर पहुंची सोनारायठाढ़ी पुलिस ने शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. दरअसल, जारा गांव में मंगलवार की सुबह में पुष्पा देवी ( 30 वर्ष) के शव को अपने ही घर में रस्सी के सहारे झूलते बरामद किया है. घटना को लेकर ग्रामीणों ने बताया कि पुष्पा देवी देवी के दोनों बच्चे सुबह अचानक चिल्लाने लगे कि मेरी मां को क्या हो गया?. आसपास के लोग आये तो देखा कि पुष्पा का शव घर में रस्सी के फंदे से झूल रहा है. जिसके बाद ग्रामीणों ने घटना की सूचना थाने को दी. सूचना पाकर थाना प्रभारी प्रशांत कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल देवघर भेज दिया. वहीं, घटना की सूचना मृतक के मायके वालों को दिया गया. घटना को लेकर थाना प्रभारी प्रशांत कुमार ने बताया कि मृतक पुष्पा देवी अपने दो बच्चों के गांव में ही रहती थी. एक साल पहले पति संतोष गोस्वामी की मौत हो चुकी है. रात में बच्चों के साथ खाना खा कर सोई. सुबह शव को संदिग्ध परिस्थिति में रस्सी के फंदे के सहारे झूलते पाया गया. पुलिस कई बिंदु पर जांच कर रही है. पीएम रिपोर्ट से ही मौत का कारण स्पष्ट हो पायेगा. —————————– सोनारायठाढ़ी के जारा गांव में हुई घटना, जांच में जुटी पुलिस
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है