मधुपुर. थाना क्षेत्र के गुनियासोल में पत्नी के मायके से नहीं लौटने से परेशान युवक ने घर की छत पर केबल के तार के सहारे फंदे से लटककर जान देने का प्रयास किया. घटना के संबंध में बताया गया कि युवक केबल के तार के सहारे झूल गया. इस बीच उसके चाचा की नजर उसपर पड़ी तो चाचा ने दौड़कर चाकू से तार को काटकर उसे बचाया. इसके बाद युवक वहां से गांव से दूर जंगल की ओर भाग गया. सूचना पर ग्रामीण व रिश्तेदार जमा हो गये. युवक को खोजबीन करते उसे वापस घर लाया गया. युवक ने ग्रामीणों को बताया कि उसकी पत्नी बहुत दिनों से मायके में है. उसे अपने घर आने को कहा तो वह नहीं आ रही है. इसी बात पर वह गुस्से में आकर उसने फांसी के फंदे पर झूलने का निर्णय लिया. इसके बाद गांव के लोगों ने युवक के ससुरालवालों से बात की. उनलोगों ने बताया कि वे लोग अपनी बेटी को धान कटनी के बाद बिदायी करेंगे. इसके बाद गांव के लोगों ने युवक को समझाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है