बढ़ता जलस्तर : पुनासी डैम से प्रति घंटे छोड़ा जा रहा 18 लाख क्यूसेक पानी

लगातार हुई बारिश से पुनासी डैम का जलस्तर बढ़ता जा रहा है. पुनासी डैम में बढ़ते जलस्तर को देखते हुए जल संसाधन विभाग ने चार अभियंताओं की टीम को पुनासी डैम में 24 घंटे ड्यूटी लगायी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2020 7:02 AM

देवघर : लगातार हुई बारिश से पुनासी डैम का जलस्तर बढ़ता जा रहा है. पुनासी डैम में बढ़ते जलस्तर को देखते हुए जल संसाधन विभाग ने चार अभियंताओं की टीम को पुनासी डैम में 24 घंटे ड्यूटी लगायी है. तीन शिफ्ट में अभियंताओं की टीम पुनासी के बढ़ते जल स्तर पर नजर बनाए रखे हुए हैं. यह टीम पुनासी डैम में बढ़ते जलस्तर को देखते हुए प्रति घंटे 18 लाख क्यूसेक पानी डैम से बाहर निकाल रही है.

डैम से पानी आउटलेट के जरिए पुनासी नहर में छोड़ा जा रहा है. नहर से पानी को पुनासी के समीप लीलूडीह नदी में छोड़ा जा रहा है. पिछले चार दिनों से लगातार प्रतिदिन करोड़ों क्यूसेक पानी पुनासी डैम से निकाला जा चुका है. जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता जयप्रकाश चौधरी के नेतृत्व में प्रतिदिन जिला स्तरीय टीम पुनासी डैम का जायजा ले रही है.

कहते हैं अभियंता : पुनासी डैम में एक लेवल तक जल भंडारण रखना है, अधिक होने पर डैम से निकाला जा रहा है. दूसरी तरफ स्पिलवे का काम तेजी से चल रहा है. जब तक स्पिल-वे का काम पूरा नहीं हो जाता है. पुनासी डैम का अतिरिक्त पानी नहर के जरिये निकाला जायेगा.

जयप्रकाश चौधरी, कार्यपालक अभियंता

  • चार दिनों में करोड़ों क्यूसिक लीटर पानी लीलूडीह नदी में छोड़ा गया

  • 24 घंटे की ड्यूटी में लगाये गये 24 इंजीनियर

Post by : Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version