देवघर : पेंशनर समाज का अनिश्चितकालीन धरना शुरू

पेंशनर कल्याण समाज की ओर से पेंशनर भवन में आयुष्मान भारत के तहत आयुष हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया. आयुष सामुदायिक चिकित्सा एवं वेलनेस सेंटर के चिकित्सकों द्वारा सदस्यों व अन्य लोगों की रक्तचाप, मधुमेह व अन्य रोगों की जांच की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 6, 2024 4:47 AM

देवघर : पेंशनर समाज देवघर जिला शाखा की ओर से पेंशनर कल्याण भवन के निकट अनिश्चतकालीन धरना सोमवार से आरंभ हो गया. जिला प्रशासन को ज्ञापन देकर पेंशनर भवन के ऊपरी तल की चाबी हस्तगत कराने की मांग की है. जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार दुबे ने कहा कि यह आंदोलन पेंशनर समाज का चरणबद्ध आंदोलन है, जो जारी रहेगा. सचिव नागरेश्वर प्रसाद तिवारी ने कहा कि प्रशासन जब तक पेंशनर भवन की चाबी हस्तगत नहीं कराती है, यह सत्याग्रह चलता रहेगा एवं पांच मार्च 2024 से उग्र आंदोलन चलाया जायेगा. इस अवसर पर चंडीदास पुरी, सुरेश प्रसाद सिंह, मुख्य संरक्षक कृष्ण प्रसाद चाैबे, अरुण कापरी, हंसराज मरीक, सुरेश प्रसाद सिंह, अर्जुन प्रसाद मंडल, सुभद्रा सिंह, सावित्री पांडेय, नंदरानी जायसवाल, आशा कुमारी, उमेश सिंह, सुनैना देवी, सुनील राउत, आरिफ अहमद, ब्रजकिशोर झा, विजय शर्मा, रिपुलाल मांझी, मीना झा, कोषाध्यक्ष भूमि मांझी, धीरेंद्र कुमार सिंह, राजेंद्र प्रसाद भगत आदि मौजूद थे.

पेंशनर भवन में लगा आयुष हेल्थ कैंप, बांटी गयी दवाइयां

पेंशनर कल्याण समाज की ओर से पेंशनर भवन में आयुष्मान भारत के तहत आयुष हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया. आयुष सामुदायिक चिकित्सा एवं वेलनेस सेंटर के चिकित्सकों द्वारा सदस्यों व अन्य लोगों की रक्तचाप, मधुमेह व अन्य रोगों की जांच की गयी. शिविर में दवाइयों का भी वितरण किया गया. चिकित्सकों में डाॅ. रश्मि कुमारी, डॉ सरिता कुमारी,डॉ अमिताभ प्रकाश, डाॅ रविशंकर प्रभात ने जांच कर दवाइयां दीं. प्राप्त जानकारी के अनुसार, करीब 150 लोगों का हेल्थ चेक अप किया गया. पूर्व सचिव अवध बिहारी प्रसाद की अध्यक्षता में बैठक में 18 फरवरी को होने वाले वनभोज कार्यक्रम की जानकारी ली. इस अवसर पर रमेश सिंह, नागेश्वर प्रसाद सिंह, संतोष कुमार, रामाज्ञा दुबे, सुधीर कुमार यादव, श्रीनिवास सिंह, दिनेश कुमार, राजीव लोचन सिन्हा, परमेश्वर मोदी, राजकुमार सिंह, जगदीश प्रसाद यादव, मुंद्रिका प्रसाद सिंह, अरुण कुमार आदि मौजूद थे.

Also Read: देवघर : युवती से मोबाइल फोन की झपटमारी, दो संदिग्ध युवक को लोगों ने पकड़ा

Next Article

Exit mobile version