देवघर : डाक सेवकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू, समान कार्य के लिए समान वेतन की मांग पर डटे हैं डाक सेवक
डाक सेवकों के हड़ताल पर चले जाने से ग्रामीण क्षेत्रों में आंशिक तौर पर कामकाज प्रभावित हुआ है. मौके पर मुख्य रूप से सुखदेव दास, योगेंद्र दास, प्रशांत प्रियदर्शी, धनंजय कुमार यादव, विशेश्वर मंडल, महेश्वर पंडित, सूर्योदय कुमार, ऋषभ कुमार झा, मीनू मुर्मू, किशन कुमार, अजय मुर्मू आदि मौजूद थे.
देवघर : विभिन्न मांगों के समर्थन में अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ (एआइजीडीएसयू) की अनिश्चतकालीन हड़ताल मंगलवार से शुरू हो गयी. इसमें ग्रामीण क्षेत्रों में काम कर रहे डाक सेवक शामिल हुए तथा जमकर नारेबाजी की. इसका नेतृत्व जिलाध्यक्ष मंगलेश्वर प्रसाद राव व सचिव चुन्नू लाल तिवारी ने किया. उन्होंने संघ की ओर से डाक अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें मुख्य रूप से समान कार्य के लिए समान वेतन की मांग रखी गयी. इसके अलावा उनकी मांगों में स्थायीकरण, आठ घंटे काम, पेंशन मुहैया कराने, ग्रैच्यूटी में बढ़ोतरी, सामूहिक बीमा का लाभ देने, मेडिकल सुविधाएं मुहैया कराने, सभी शाखा कार्यालयों को अत्याधुनिक तकनीकी सुविधाओं से लैस करने आदि शामिल हैं. डाक सेवकों के हड़ताल पर चले जाने से ग्रामीण क्षेत्रों में आंशिक तौर पर कामकाज प्रभावित हुआ है. मौके पर मुख्य रूप से सुखदेव दास, योगेंद्र दास, प्रशांत प्रियदर्शी, धनंजय कुमार यादव, विशेश्वर मंडल, महेश्वर पंडित, सूर्योदय कुमार, ऋषभ कुमार झा, मीनू मुर्मू, किशन कुमार, अजय मुर्मू आदि मौजूद थे.
Also Read: देवघर : जनवरी में जसीडीह एसटीपीआइ में लगेगा रोजगार मेला, देश भर की आइटी कंपनियां होंगी शामिल