Jharkhand News: स्वतंत्रता दिवस पर देवघर से दिल्ली जाने के लिए टिकट बुकिंग की लगी होड़, किराया हुआ महंगा
स्वतंत्रता दिवस पर देवघर से दिल्ली जाने के लिए लोगों की भीड़ लगी हुई है. क्यों कि अमृत महोत्सव पर दिल्ली के लाल किला और इंडिया गेट में कई कार्यक्रम निर्धारित हैं. इधर जैसे ही लोगों की भीड़ बढ़ी विमान कंपनियों ने टिकट का किराया भी बढ़ा दिया
देवघर : 30 जुलाई से शुरू की गयी देवघर से दिल्ली की इंडिगो फ्लाइट में टिकटों की डिमांड काफी बढ़ गयी है. हर दिन देवघर टू दिल्ली अप व डाउन फ्लाइट में 80 से 100 फीसदी बुकिंग हो रही है. आजादी के 75 वर्ष पूरा होने पर स्वतंत्रता दिवस को लेकर देवघर से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट में भी टिकटों की बुकिंग में होड़ मची हुई है. आजादी के अमृत महोत्सव पर दिल्ली के लाल किला और इंडिया गेट में कई कार्यक्रम निर्धारित हैं.
इस कार्यक्रमों को देखते हुए 15 अगस्त से 4 दिन पहले ही टिकटों की बुकिंग तेजी से जो रही है. डिमांड अधिक होने पर इंडिगो ने टिकट की दरों में भी वृद्धि कर दी है. 11 अगस्त से लेकर 18 अगस्त तक देवघर से दिल्ली की फ्लाइट की टिकट दर में काफी बढ़ोतरी हो गयी है. इसमें 11 जुलाई को टिकट का किराया 5700 रुपये है तथा इसके बाद 15 अगस्त तक किराया 7,000 से लेकर 10,000 प्रति टिकट हो चुका है.
अगर यात्री 14 अगस्त को बुकिंग कराते हैं तो उन्हें 10,000 प्रति व्यक्ति किराया चुकाना पड़ेगा, जबकि वापसी में भी 7,000 से लेकर 8,000 तक किराया 15 अगस्त से 18 अगस्त के बीच है. हालांकि इसके बाद 24 अगस्त से टिकट की दरों में भारी कमी की गयी है. देवघर से दिल्ली और वापस दिल्ली से देवघर की टिकट का दर 24 अगस्त को 3900 रुपये है. इस तरह से अगस्त माह के अंत तक किराये में कमी की गयी है. अगस्त के अंतिम सप्ताह तक देवघर से बेंगलुरु की भी फ्लाइट शुरू हो जायेगी. 15 अगस्त से देवघर से बेंगलुरु की शेड्यूल के भी जारी होने की संभावना है.