उत्साह भरे रंगों में मना आजादी का जश्न, बच्चों ने दी आकर्षक प्रस्तुति
डाकबंगला मैदान में 78वां स्वतंत्रता दिवस राजकीय समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया.
प्रतिनिधि, मधुपुर. डाकबंगला मैदान में 78वां स्वतंत्रता दिवस राजकीय समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया. इस अवसर पर एसडीओ आशीष अग्रवाल ने ध्वजारोहण करते हुए तिरंगे को सलामी दी. समारोह में मधुपुर के दर्जनों विद्यालयों ने परेड व डिस्पले की प्रतियोगिता में भाग लिया. भारत स्काउट एंड गाइड के सेंट्रल कमांडर अरबाज ने परेड प्रारंभ करवाया, जिसमें परेड व मार्च फास्ट के विद बैंड में प्रथम स्थान कस्तूरबा गांधी आवसीय विद्यालय, द्वितीय स्थान मधुस्थली विद्यापीठ व तृतीय स्थान कार्मेल स्कूल ने प्राप्त किया. विदाउट बैंड हाइस्कूल में रेड कॉरपेट स्कूल पहला, सेंट जोसेफ हाइस्कूल को दूसरा व तीसरा स्थान सालोम स्कूल को मिला. विदाउट बैंड मिडिल स्कूल में पहला स्थान मिडिल स्कूल भेड़वा, सालोम स्कूल बहादुरपुर को दूसरा व आरएन टैगोर एकेडमी को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ. डिस्पले ग्रुप में महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर को पहला, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय को दूसरा व कार्मेल स्कूल को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ. सभी विजेता विद्यालय को उपस्थित पदाधिकारियों के द्वारा पुरस्कार का वितरण किया गया. निर्णायक की भूमिका में इन्सपेक्टर इचार्ज सह थाना प्रभारी सतीश कुमार गोराई, सेवानिवृत्त आरपीएफ कमांडेंट सचिदानंद सिंह व जिला संगठन आयुक्त स्काउट नंद किशोर शर्मा थे. समारोह में अनुराग वैलफेयर ट्रस्ट के द्वारा मैराथन के विजेता खिलाड़ियों को भी पुरस्कार की राशि दी गयी. बाकी विद्यालयों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया. समारोह का समापन एसडीपीओ अमित सौरभ लाकड़ा के धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया. मंच संचालन शाहिद अल्मी व अजय पाठक ने किया. कार्यक्रम के सफल आयोजन में भारत स्कॉउट एंड गाईड की टीम ने महत्वपूर्ण योगदान दिया. मौके पर बीडीओ संजय कुमार, सीओ यामुन रविदास, आययोजन समिति के संयोजक अरविंद कुमार, हेमंत नारायण सिंह, सचिव महेंद्र घोष, सुबल प्रसाद सिंह, फैयाज कैशर, अस्तानंद झा, मो शाहिद, रामसेवक पासवान, सरोज शर्मा, राकेश वर्मा, राजेश साव, प्रदीप राज, बिनोद प्रसाद सहित अन्य सदस्य मौजूद थे. डाकबंगला मैदान में एसडीओ ने फहराया झंडा, हुए कई कार्यक्रम
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है