Indian Railways: 8 मेमू ट्रेनों की जगह चलेंगी 4 ट्रेनें, पूर्व रेलवे ने क्यों किया ट्रेनों का विलय

Indian Railways: पूर्व रेलवे ने 8 मेमू ट्रेनों का विलय करने का फैसला किया है. कहा कि 8 मेमू ट्रेनों की जगह अब 4 ट्रेनें चलेंगीं. इसका उद्देश्य क्या है, जानें.

By Mithilesh Jha | August 31, 2024 11:13 AM
an image

Indian Railways: पूर्व रेलवे ने एक बड़ा फैसला लिया है. कहा है कि 3 सितंबर से 8 मेमू ट्रेनों को 4 सुव्यवस्थित ट्रेन सेवाओं में विलय करने का निर्णय लिया है. यह जानकारी आसनसोल रेल मंडल की ओर से दी गयी है. पूर्व रेलवे ने कहा है कि इस विलय का उद्देश्य प्रमुख गंतव्यों के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए निर्बाध कनेक्टिविटी प्रदान करना है, जिससे समग्र यात्रा अनुभव में वृद्धि होगी.

ये ट्रेनें 2 सितंबर से हो जाएंगी बंद

  • 03675 आसनसोल-झाझा मेमू पैसेंजर
  • 03548 आसनसोल-बर्दमान मेमू पैसेंजर
  • 03596 आसनसोल-बोकारो स्टील सिटी मेमू पैसेंजर
  • 03514 आसनसोल-बर्दमान मेमू पैसेंजर

इन ट्रेनों का कर दिया गया विलय

  • 03533 बर्दवान-आसनसोल मेमू पैसेंजर और ट्रेन संख्या 03675 आसनसोल-झाझा मेमू पैसेंजर का विलय करते हुए ट्रेन संख्या 03533 बर्दवान-झाझा मेमू पैसेंजर का गठन किया जायेगा. नयी मेमू ट्रेन बर्धमान से सुबह 07:30 बजे रवाना होगी और 12:55 बजे झाझा पहुंचेगी. दुर्गापुर, अंडाल और रानीगंज को छोड़कर विभिन्न स्टेशनों पर इस नयी ट्रेन के मौजूदा ठहराव समय में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा.
  • 03519 बर्धमान-आसनसोल मेमू पैसेंजर और ट्रेन नंबर 03596 आसनसोल-बोकारो स्टील सिटी मेमू पैसेंजर को मिलाकर ट्रेन नंबर 03519 बर्धमान-बोकारो स्टील सिटी मेमू पैसेंजर बनाया गया है. यह नयी मेमू ट्रेन बर्धमान से दिन में 15:35 बजे रवाना होगी और रात को 23:56 बजे बोकारो स्टील सिटी पहुंचेगी. दुर्गापुर, अंडाल और रानीगंज को छोड़कर विभिन्न स्टेशनों पर ठहराव समय में कोई बदलाव नहीं होगा.
  • 03676 झाझा-आसनसोल मेमू पैसेंजर और ट्रेन नंबर 03548 आसनसोल-बर्धमान मेमू पैसेंजर को मिलाकर ट्रेन नंबर 03676 झाझा-बर्धमान मेमू पैसेंजर का गठन किया जायेगा. यह नयी मेमू ट्रेन झाझा से 13:20 बजे रवाना होगी और 18:45 बजे बर्धमान पहुंचेगी. विभिन्न स्टेशनों पर ठहराव समय में कोई बदलाव नहीं होगा.
  • 03595 बोकारो स्टील सिटी-आसनसोल मेमू पैसेंजर तथा ट्रेन संख्या 03514 आसनसोल-बर्धमान मेमू पैसेंजर को मिलाकर ट्रेन संख्या 03595 बोकारो स्टील सिटी-बर्धमान मेमू पैसेंजर का गठन किया जायेगा. यह नयी मेमू ट्रेन बोकारो स्टील सिटी से 03:30 बजे रवाना होगी तथा 11:00 बजे बर्धमान पहुंचेगी. इसका भी ठहराव समय अपरिवर्तित रहेगा.

क्या है ट्रेनों का विलय?

भारतीय रेलवे देश भर में हजारों ट्रेनें चलाती है. कई बार किसी रूट पर जब रेलवे को नुकसान होने लगता है, तो कुछ ट्रेनों को बंद कर दिया जाता है. कई बार रेलवे की ओर से कहा जाता है कि 2 या 3 ट्रेनों की जगह 1 ही ट्रेन चलाई जाएगी. इसे रेलवे 3 ट्रेनों का विलय कहता है. यानी 3 ट्रेन की जगह 1 ट्रेन ही चलेगी.

पूर्व रेलवे ने अभी कितने ट्रेनों के विलय का फैसला किया है?

वर्तमान में पूर्व रेलवे ने 8 मेमू ट्रेनों का विलय करने का फैसला किया है. अभी इन 8 की जगह सिर्फ 4 ट्रेनें ही चलेंगी.

पूर्व रेलवे ने मेमू ट्रेनों के विलय का फैसला क्यों किया?

पूर्व रेलवे ने मेमू 8 ट्रेनों का विलय करके 4 ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. कहा है कि इसका उद्देश्य यात्रियों के लिए निर्बाध कनेक्टिविटी प्रदान करना है. इसे यात्रियों को सुखद अनुभूति होगी.

Also Read

Indian Railways News: गोविंदपुर हॉल्ट पर यात्रियों ने किया जमकर हंगामा, रेलवे ट्रैक किया जाम

झारखंड और ओडिशा के लिए खुशखबरी, 3 नयी रेल लाइन परियोजना से विकास को मिलेगी रफ्तार

Exit mobile version