Holi Special Trains : होली में रेलवे ने दी यात्रियों को सौगात, सात स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय
रेल मंत्रालय ने प्रायोगिक आधार पर पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर मंडल अंतर्गत दो ट्रेनों का अथमलगोला स्टेशन पर तथा एक ट्रेन का चौसा स्टेशन पर ठहराव का निर्णय लिया है.
देवघर : पूर्वी रेलवे से शुरू होने वाली होली स्पेशल ट्रेनें अभी भी अपनी सेवा जारी रख रही हैं और इन ट्रेनों में बर्थ अभी भी उपलब्ध हैं. होली को लेकर पूर्व रेलवे ने सात ट्रेनों चलाने की मंजूरी दी है. इससे पहले भी 45 होली स्पेशल ट्रेनों की मंजूरी दी गयी है. ये ट्रेनें 23 मार्च से लेकर 20 अप्रैल के बीच अलग-अलग दिनों में चलेगी. यह जानकारी पूर्व रेलवे के सीपीआरओ कौशिक मित्रा ने दी है. इसके अंतर्गत 03133 सियालदह-गया स्पेशल ट्रेन 24 मार्च को एसी 3-टियर और स्लीपर क्लास कोच के साथ चलेगी. 03435 मालदा टाउन – आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन 25 मार्च और एक अप्रैल को एसी 2-टियर, एसी 3-टियर और स्लीपर क्लास कोच के साथ चलेगी. 03549 आसनसोल – रक्सौल स्पेशल ट्रेन 22 मार्च को एसी 2-टियर, एसी 3-टियर और स्लीपर क्लास के साथ चलेगी. 05763 आसनसोल – न्यू जलपाईगुड़ी स्पेशल ट्रेन 23 मार्च और 30 मार्च को एसी प्रथम श्रेणी, एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, एसी 3-टियर इकॉनोमी और स्लीपर क्लास के साथ उपलब्ध होगी. 09012 मालदा टाउन – वलसाड स्पेशल ट्रेन 24 मार्च व 31 मार्च को एसी 2-टियर, एसी 3-टियर और स्लीपर क्लास कोच के साथ चलेगी. 09014 मालदा टाउन – उधना स्पेशल ट्रेन 23 मार्च और 30 मार्च को स्लीपर क्लास के साथ चलेगी. 09336 हावड़ा – इंदौर स्पेशल 31 मार्च को एसी 2-टियर, एसी 3-टियर और स्लीपर क्लास के साथ चलेगी.
अथमलगोला और चौसा स्टेशन पर तीन ट्रेनों का ठहराव
रेल मंत्रालय ने प्रायोगिक आधार पर पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर मंडल अंतर्गत दो ट्रेनों का अथमलगोला स्टेशन पर तथा एक ट्रेन का चौसा स्टेशन पर ठहराव का निर्णय लिया है. यह जानकारी आसनसोल मंडल की ओर से दी गयी है. 18621 पटना-हटिया पाटलिपुत्र एक्सप्रेस 16:27 बजे तथा 18622 हटिया-पटना पाटलिपुत्र एक्सप्रेस 10:58 बजे अथमलगोला स्टेशन पहुंचेगी. 13287 दुर्ग-आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस 05:05 बजे तथा 13288 आरा-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस 21:32 बजे अथमलगोला स्टेशन पहुंचेगी. वहीं 12333 हावड़ा-प्रयागराज रामबाग विभूति एक्सप्रेस सुबह 06:11 बजे व 12334 प्रयागराज रामबाग-हावड़ा विभूति एक्सप्रेस 20:16 बजे चौसा स्टेशन पहुंचेगी. यह ट्रेनें दो-दो मिनट के लिए रुकेंगी.