Holi Special Train : रेलवे का तीन होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय, जानें कौन सी गाड़ी जाएगी आपके शहर
रगों के त्योहार के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए दक्षिण रेलवे की ओर से विभिन्न दिशाओं में होली विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है.
देवघर : होली के उत्सव के अवसर पर परिवार के सदस्यों के साथ रंगीन उत्सव का आनंद लेने की सुविधा के लिए तथा यात्रियों की भीड़ को समायोजित करने के लिए तीन एकतरफ़ा स्पेशल ट्रेनें चलायी जायेंगी. इस उत्सव के दौरान यात्रा के महत्व को देखते हुए, पूर्व रेलवे का लक्ष्य यात्रियों के लिए सुविधाजनक और आरामदायक परिवहन विकल्प प्रदान करना है. यह बातें पूर्व रेलवे के सीपीआरओ कौशिक मित्रा ने कही.
ये ट्रेनें चलेगी रेलवे
03135 सियालदह-पटना एक तरफा होली स्पेशल (डानकुनी के रास्ते) सियालदह से चलेगी जो (शनिवार) को 23:55 बजे खुलेगी और अगले दिन सुबह 10:00 बजे पटना पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन रास्ते में पूर्व रेलवे के क्षेत्राधिकार में आसनसोल मंडल के दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों पर रुकेगी.
03009 हावड़ा- दिल्ली एकतरफ़ा होली स्पेशल (डानकुनी के रास्ते) हावड़ा से 24 मार्च (रविवार) को 08:35 बजे रवाना होगी और अगले दिन 09:00 बजे दिल्ली पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन मार्ग में पूर्व रेलवे के क्षेत्राधिकार में आसनसोल मंडल के दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों पर रुकेगी.
कोयंबटूर व पटना के बीच दक्षिण रेलवे की होली विशेष ट्रेन
रगों के त्योहार के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए दक्षिण रेलवे की ओर से विभिन्न दिशाओं में होली विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है. इस क्रम में कोयंबटूर व पटना के बीच विशेष ट्रेन चलायी जायेगी. यह ट्रेन होली त्योहार के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रख कर चलायी गयी है. 06093 कोयंबटूर–पटना सुपरफास्ट होली विशेष ट्रेन 22 मार्च को 21:45 बजे कोयंबटूर से रवाना हो गयी. एक ट्रिप की यह ट्रेन तीसरे दिन यानी 24 मार्च को 20.00 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी. साथ ही 06094 पटना–कोयंबटूर सुपरफास्ट होली विशेष ट्रेन 27 मार्च को 14.00 बजे पटना से रवाना होगी. एक ट्रिप की यह ट्रेन तीसरे दिन यानी 29 मार्च को 11:00 बजे कोयंबटूर पहुंचेगी. यह विशेष ट्रेन मार्ग में दोनों दिशाओं से पूर्व रेलवे के क्षेत्राधिकार में आसनसोल मंडल के आसनसोल, चित्तरंजन, जामताड़ा, मधुपुर व जसीडीह स्टेशनों पर ठहरेगी. इस होली विशेष ट्रेन को शुरू करने से रेलवे को बड़ी संख्या में बर्थ उपलब्ध होंगे. इससे यात्रियों को सुविधा होगी.