Indian Railways News: एक अप्रैल को इन पांच ट्रेनों को किया गया है रिशेड्यूल, ये है वजह

गोरखपुर कैंट-छपरा ग्रामीण सेक्शन के छपरा ग्रामीण-गोल्डनगंज और बनकटा-भाटपार रानी स्टेशनों के बीच एक अप्रैल को सबवे का कार्य किया जायेगा. इस कारण 13020 काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस (31 मार्च को शुरू होने वाली यात्रा) को मार्ग में 90 मिनट के लिए नियंत्रित किया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | March 29, 2023 4:37 AM
an image

देवघर: गोरखपुर कैंट-छपरा ग्रामीण सेक्शन के छपरा ग्रामीण-गोल्डनगंज और बनकटा-भाटपार रानी स्टेशनों के बीच एक अप्रैल को सबवे का कार्य किया जायेगा. इस कारण कुछ ट्रेनों को रिशेड्यूल किया गया है. आसनसोल रेल मंडल की ओर से बताया गया कि 13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस (एक अप्रैल को शुरू होने वाली यात्रा) को बलिया से 250 मिनट के लिए, 15027 हटिया-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस (31 मार्च को शुरू होने वाली यात्रा) को हटिया से 180 मिनट के लिए समेत अन्य ट्रेनों को रिशेड्यूल किया गया है.

इन्हें किया गया है रिशेड्यूल

आसनसोल रेल मंडल की ओर से बताया गया कि 13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस (एक अप्रैल को शुरू होने वाली यात्रा) को बलिया से 250 मिनट के लिए, 15027 हटिया-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस (31 मार्च को शुरू होने वाली यात्रा) को हटिया से 180 मिनट के लिए, 15028 गोरखपुर-हटिया मौर्य एक्सप्रेस (एक अप्रैल को शुरू होने वाली यात्रा) को गोरखपुर से 400 मिनट के लिए, 18182 थावे-टाटानगर एक्सप्रेस (एक अप्रैल को शुरू होने वाली यात्रा) को थावे से 150 मिनट के लिए तथा 13019 हावड़ा-काठगोदाम बाग एक्सप्रेस (31 मार्च को शुरू होने वाली यात्रा) को हावड़ा से 90 मिनट के लिए रिशेड्यूल किया जायेगा.

Also Read: झारखंड के सरकारी स्कूलों के टाइम-टेबल में होगा बदलाव, 10 अप्रैल को बैठक के बाद होगा फैसला

90 मिनट के लिए किया जाएगा नियंत्रित

आसनसोल रेल मंडल की ओर से बताया गया कि इसके अलावा 13020 काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस (31 मार्च को शुरू होने वाली यात्रा) को मार्ग में 90 मिनट के लिए नियंत्रित किया जायेगा.

Also Read: झारखंड: मॉर्निंग वॉक के बाद सस्पेंशन रिलीज लेटर लेने जा रहे थे जीआरपी इंस्पेक्टर, रास्ते में हार्ट अटैक से मौत

Exit mobile version