Indian Railways News: त्योहार खत्म होते ही ट्रेनों में बढ़ी भीड़, खड़े होकर यात्रा करने को हैं मजबूर
दीपावली और महापर्व छठ खत्म होते ही अपने कार्यस्थल की ओर जाने वालों की भीड़ बढ़ गयी है. लोग ट्रेनों की बोगियों में खड़े होकर या फर्श पर बैठकर यात्रा करने को मजबूर हो रहे हैं. वहीं, लंबी दूरी की ट्रेनों में आरक्षण टिकट की वेटिंग लिस्ट लंबी हो गयी है.
Indian Railways News: दीपावली एवं महापर्व छठ पूजा की छुट्टी खत्म होते ही दूसरे शहरों में नौकरी करने वाले लोग वापस लौटने लगे हैं. इससे ट्रेनों में भीड़ बढ़ गयी है. बिहार समेत उत्तर प्रदेश, नयी दिल्ली, कोलकाता, गोवा, अहमदाबाद, जयपुर समेत अन्य जगहों की ट्रेनों में आरक्षण टिकट की वेटिंग लिस्ट लंबी हो गयी है. स्थिति यह है कि लोग वेटिंग टिकट लेकर ट्रेन में चढ़ जा रहे हैं और खड़े होकर या फर्श पर बैठकर यात्रा करने को मजबूर हैं. रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेन भी चलायी जा रही है, लेकिन यात्रियों की भीड़ इतनी अधिक है कि स्पेशल ट्रेन में नाकाफी साबित हो रही है. चाहे जनरल कोच हो या स्लीपर कोच सभी कोचों में एक जैसी स्थिति बनी हुई है.
जनरल टिकट लेकर स्लीपर क्लास में कर रहे हैं यात्रा
गुरुवार को भी जसीडीह स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिली. यात्री पटना, यूपी के शहरों समेत नयी दिल्ली, कोलकाता, बनारस, अहमदाबाद, गोवा समेत अन्य स्थानों के लिए ट्रेन पकड़ने पहुंचे थे. लगभग सभी ट्रेनों में यात्रियों की खचाखच भीड़ होने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इतना ही नहीं रिजर्वेशन कर यात्रा करने वाले यात्रियों को भी परेशानी हो रही थी. यात्री जनरल टिकट लेकर स्लीपर क्लास के बोगी में सवार होकर यात्रा कर रहे हैं.
टिकट लेने के लिए लग रही यात्रियों की लंबी कतार, नहीं मिल रहा बर्थ
ट्रेनों में खचाखच भीड़ होने के कारण यात्रियों को ट्रेनों में बर्थ नहीं मिल रहा है. कंफर्म टिकट नहीं मिलने के कारण यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गयी हैं. वहीं, दूसरे राज्यों में पढ़ाई कर रहे छात्रों को भी लौटने में काफी दिक्कतें हो रही है. यात्री तत्काल टिकट पर ही आस लगाये हुए हैं. हर दिन जसीडीह और बैद्यनाथधाम स्टेशन पर रिजर्वेशन टिकट एवं तत्काल टिकट के लिए लंबी कतार लगा रहे हैं. कुछ यात्री तो तत्काल टिकट के लिए 24 घंटे पूर्व से ही लाइन लग जा रहे हैं. वहीं, तत्काल टिकट के लिए जो यात्री पहले या दूसरे नंबर पर खड़े हैं, वैसे यात्रियों को तत्काल टिकट मिल पा रहा है, जबकि अन्य यात्रियों का नंबर आते ही टिकट खत्म हो जा रहा है. यात्रियों को लंबी दूरी की ट्रेनों में अगले दो सप्ताह तक कंफर्म बर्थ नहीं मिल रहा है.
Also Read: Deoghar Airport से रांची के लिए जल्द शुरू होगी विमान सेवा, नागरिक उड्डयन मंत्री से मिले सारठ विधायक
ट्रेनों आरक्षण की स्थिति
ट्रेन का नाम : वेटिंग लिस्ट
आनंद विहार एक्सप्रेस : 106
पूर्वा सुपरफास्ट : नो रूम
जसीडीह-बेंगलुरु एक्सप्रेस : 142
राजेंद्रनगर-हावड़ा एक्सप्रेस : 271
विभूति सुपरफास्ट : नो रूम
डाउन पूर्वा सुपरफास्ट : नो रूम
बाघ एक्सप्रेस : 182
मिथिला एक्सप्रेस : 189
जयनगर-पुरी एक्सप्रेस : 88
रक्सौल- हावड़ा एक्सप्रेस : 84