Indian Railways News:बर्द्धमान-बंदेल लोकल ट्रेन पटरी से उतरी, हावड़ा जाने वाली ट्रेनें प्रभावित, यात्री परेशान
रात दो बजे जसीडीह के प्लेटफॉर्म नंबर दो पर खड़ी पूर्वांचल एक्सप्रेस में पानी समाप्त हो जाने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी हुई. घटना के कारण कई ट्रेनों के शिड्यूल में बदलाव भी किया गया. सूचना मिलते ही पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक, मंडल रेल प्रबंधक और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे.
देवघर: 37784 डाउन बर्द्धमान-बंदेल ईएमयू लोकल ट्रेन बुधवार की रात करीब 21:16 बजे शक्तिगढ़ स्टेशन में प्रवेश करते समय पटरी से उतर गयी. इसका असर जसीडीह के रास्ते हावड़ा की ओर जाने वाली सभी ट्रेनों पर पड़ा. कई ट्रेनें जहां-तहां रास्ते में पांच घंटे से भी अधिक समय तक खड़ी रहीं. ट्रेनों में यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
रात के करीब दो बजे जसीडीह के प्लेटफॉर्म नंबर दो पर खड़ी पूर्वांचल एक्सप्रेस में पानी समाप्त हो जाने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी हुई. घटना के कारण कई ट्रेनों के शिड्यूल में बदलाव भी किया गया, वहीं घटना की सूचना मिलते ही पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक, मंडल रेल प्रबंधक और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे. ट्रेन सेवा बहाली का काम जल्द से जल्द पूरा करने के लिए पूर्व रेलवे के उच्चाधिकारी लगातार मॉनिटरिंग कर रहे थे. सुबह करीब सात बजे से ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ हुआ.
घटना में किसी के घायल या हताहत होने की सूचना नहीं है. सीपीआरओ द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए सिंगल लाइन का संचालन भी दुर्घटना स्थल पर डाउन मेन लाइन के लिए मरम्मत कार्य पूरा होने तक लगभग 14:00 बजे तक जारी रहा. हादसे के कारण करीब आधे दर्जन ट्रेनें विलंब से चलीं.