Indian Railways News: मधुपुर में वैक्यूम ठीक के दौरान चल पड़ी दिल्ली-गोड्डा एक्सप्रेस ट्रेन, रेलकर्मी की मौत
Indian Railways News: देवघर जिले के मधुपुर रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को एक हादसा हो गया. वैक्यूम ठीक करने के दौरान दिल्ली-गोड्डा एक्सप्रेस चल पड़ी, जिसकी वजह से एक रेलकर्मी की मौत हो गयी.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/Indian-Railways-News-Delhi-Godda-Express-1024x683.jpg)
Indian Railways News: मधुपुर रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को डाउन दिल्ली- गोड्डा एक्सप्रेस के शंटिंग के क्रम में केरेज व वगैन विभाग में कार्यरत सीनियर फिटर मधुपुर थाना क्षेत्र के चुंगलो ग्राम निवासी सुभाष मंडल (55) की मौत हो गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि जब दिल्ली-गोड्डा एक्सप्रेस ट्रेन प्लेटफॉर्म संख्या 4 पर खड़ी थी. इसी दौरान कोच एस-4 में वैक्यूम लिकेज की समस्या आ गयी. सुभाष मंडल एस-4 में वैक्यूम लीकेज की समस्या ठीक करने के लिए प्लेटफॉर्म पर झुक कर कार्य कर रहे थे. इस क्रम में ट्रेन चालक ने अचानक ट्रेन स्टार्ट कर दी. सुभाष ट्रेन की चपेट में आ गये. यात्रियों के शोर मचाने पर ट्रेन को रोका गया. आरपीएफ और जीआरपी के जवानों ने उन्हें बाहर निकाला. इलाज के लिए रेलवे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
आसनसोल मंडल के सीनियर डीएमइ घटनास्थल पर पहुंचे
घटना कि सूचना मिलने पर आसनसोल रेल मंडल के सीनियर डीएमइ अविनाश कुमार, वेलफेयर इंस्पेक्टर संजय कुमार और सपन दास मधुपुर पहुंचे. उन्होंने घटना कि जानकारी ली. मौके पर उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों को रेल प्रशासन हरसंभव मदद करेगा. मौके पर ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन, मेंस कांग्रेस के सदस्य सहित जीआरपी और आरपीएफ के जवान मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें
Maha Shivratri: बाबा मंदिर में महाशिवरात्रि की तैयारी शुरू, 17 से खुलने लगेंगे मंदिरों के पंचशूल
एक्शन में झारखंड के मंत्री दीपक बिरुवा, अंचल अधिकारियों को दिया अल्टीमेटम, कह दी ये बात
सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय में 77 दिन बाद शिक्षकेतर कर्मचारियों की हड़ताल खत्म