Railway News: गोड्डा वासियों को मिला होली का तोहफा, अब गोड्डा से खुलेगी दुमका- रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस

Indian Railways News: रेलमंत्री ने गोड्डा वासियों को होली का तोहफा दिया है. अब दुमका-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस दुमका से खुलेगी. गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे के प्रस्ताव पर रेलमंत्री ने हरी झंडी दिखा दी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2022 9:54 PM

Indian Railways News: दुमका-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस अब दुमका के बजाये गोड्डा रेलवे स्टेशन से खुलेगी. रेल मंत्रालय ने इसकी मंजूरी दे दी है. दुमका- रांची इंटरसिटी (ट्रेन नंबर 18619,18620) गोड्डा रेलवे स्टेशन से दोपहर करीब 3:00 बजे खुलेगी और पोड़ैयाहाट, हंसडीहा और नोनीहाट होते हुए दुमका रेलवे स्टेशन शाम 6:55 बजे पहुंचेगी. दुमका से फिर पूर्व की तरह निर्धारित समय से यह ट्रेन देवघर स्टेशन होते हुए जसीडीह के रास्ते रांची के लिए रवाना हो जाएगी.

अप्रैल से होगा गोड्डा स्टेशन तक विस्तार

रांची से गोड्डा आने के क्रम में यह ट्रेन पूर्व की तरह अपने निर्धारित समय में सुबह 7:25 बजे दुमका रेलवे स्टेशन पहुंचेगी और फिर दुमका से हंसडीहा और पोड़ैयाहाट होते हुए करीब 10:00 बजे गोड्डा स्टेशन पहुंचेगी. दुमका- रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस का गोड्डा स्टेशन तक विस्तार कर इसका परिचालन अप्रैल से होगा. रेलवे द्वारा जल्द ही इसकी अधिसूचना और समय सारणी जारी की जाएगी.

रेलमंत्री से मिले थे गोड्डा सांसद

गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने पिछले दिनों रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर गोड्डा रेलवे स्टेशन से लंबी दूरी की ट्रेनों की संख्या बढ़ाने का आग्रह किया था. इसके तहत गोड्डा से रांची को जोड़ने के लिए दूसरी ट्रेन के रूप में दुमका- रांची इंटरसिटी का विस्तारीकरण गोड्डा रेलवे स्टेशन तक करने का प्रस्ताव सांसद ने रेलमंत्री को दिया था. रेल मंत्री ने रेलवे को दुमका -रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस का विस्तारीकरण रेलवे स्टेशन तक निर्देश दिया था.

Also Read: मयूराक्षी एक्सप्रेस के बाद दुमका-रांची एक्सप्रेस की मिली सौगात, सांसद बोले- जल्द दौड़ेगी इलेक्ट्रिक ट्रेन
गोड्डा से छह माह में छह ट्रेन

गोड्डा सांसद डाॅ निशिकांत दुबे ने कहा कि मेरे विशेष आग्रह पर रेल मंत्री ने गोड्डा वासियों के लिए होली का तोहफा दिया है. गोड्डा रेलवे स्टेशन से दुमका -रांची इंटरसिटी का विस्तारीकरण होने से गोड्डा से लंबी दूरी की तीन ट्रेन हो जायेगी. गोड्डा रेलवे स्टेशन चालू होने के बाद महज छह महीने के अंदर छह ट्रेनें यहां से शुरू हो रही है. इसमें एक दिल्ली तक जोड़ने के लिए हमसफर एक्सप्रेस के साथ-साथ रांची तक दो एक्सप्रेस ट्रेन और तीन पैसेंजर ट्रेनें यहां से खुल रही है जो विक्रमशिला, भागलपुर और देवघर को जोड़ रही है.

Posted By: Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version