16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Railways News: मधुपुर रेलवे स्टेशन पर दुरंतो समेत कई ट्रेन घंटों खड़ी रहीं, कई देर से खुलीं, जानें कारण

ट्रेन की चपेट में आने से अलग-अलग जगहों में दो युवकों की मौत हो गयी. इसको लेकर देवघर के मधुपुर सहित अन्य स्टेशन में कई ट्रेन खड़ी रही. इसके कारण कई ट्रेनों का परिचालन घंटों बाधित रहा. वहीं, कई ट्रेन विलंब से खुली.

Indian Railways News: जसीडीह- मधुपुर मुख्य रेलखंड (Jasidih- Madhupur Main Railway Section) के दो रेलवे ट्रैक पर अलग-अलग हादसे में दो युवकों की मौत हो गयी. इसको लेकर कई महत्वपूर्ण एक्सप्रेस ट्रेनें जहां- तहां खड़ी रही, वहीं ट्रेन विलंब से खुली.

क्या है मामला

पहला मामला मथुरापुर रेलवे स्टेशन के निकट रेल पोल संख्या 306-33, 31 के पास की है. यहां रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से शुक्रवार को 35 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. घटना के बाद रेल पुलिस और देवीपुर थाना क्षेत्र के बीच सीमांकन विवाद को लेकर कई घंटो तक शव रेलवे ट्रैक पर ही पडा रहा. वहीं, दूसरे मामले में शंकरपुर रेलवे ब्रिज के निकट ट्रेन से कटकर 40 वर्षीय युवक की मौत हो गई. उक्त युवक का शव भी घंटों रेलवे ट्रैक पर पड़ा रहा. इस बीच अप लाइन पर सुबह 10.50 मिनट से 2.25 मिनट तक रेल परिचालन पूरी तरह से बंद रहा. कई महत्वपूर्ण एक्सप्रेस ट्रेन जहां- तहां खडी रही. यात्री ट्रेन में बैठे घंटो भुख प्यास से परेशान रहे. आखिरकार देवीपुर थाना की पुलिस ने रेलवे ट्रैक से युवक का शव उठवाया. उसके बाद दोपहर 2.20 बजे रेल परिचालन सामान्य हुआ. बताया जाता है कि पहले मथुरापुर स्टेशन के पास से शव को हटाया गया. इसके बाद शंकरपुर स्टेशन के पास से शव को हटाया गया.

Also Read: Jharkhand News: कोडरमा में भड़के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, DC को दिया सख्त निर्देश

इन ट्रेनों का परिचालन विलंब से हुआ

इस दौरान अप हावड़ा- न्यू दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस मधुपुर स्टेशन पर 12.10 से 2.25 बजे तक खडी रही. वहीं अप हावड़ा- दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस ट्रेन दोपहर 12 बजे से 2.20 तक मधुपुर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो पर खडी रही. इसके अलावा अप धनबाद- पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस 10.50 से 2.15 बजे तक मथुरापुर स्टेशन में खडी रही. जबकि अप आसनसोल- झाझा ईएमयू ट्रेन 11.30 बजे से 2.35 बजे तक मधुपुर स्टेशन में खडी रही. अप टाटा- दानापुर एक्सप्रेस जोरामोड में करीब एक घंटे तक अलग-अलग स्टेशन में खड़ी रही. रेल परिचालन प्रभावित होने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. रेल प्रशासन से सही सूचना नहीं मिलने पर यात्री इधर-उधर भटकते रहे. कई यात्रियों ने लेट होने के कारण ट्रेन छोड़ दिया. दोपहर 2.25 के बाद रेल परिचालन सामान्य होते ही यात्री और रेल प्रशासन राहत की सांस लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें