21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways News: देवघर से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द, कई के समय में हुआ फेरबदल

देवघर के मधुपुर-जसीडीह सेक्शन से गुजरने वाली कई ट्रेनों को रद्द किया गया है, वहीं कई के समय में फेरबदल किया गया है. सीतारामपुर-झाझा सेक्शन में ट्रैफिक और पावर ब्लॉक होने के कारण ऐसा किया जा रहा है.

Indian Railways News: आसनसोल मंडल के मधुपुर-जसीडीह सेक्शन (Madhupur-Jasidih section) में सब-वे नंबर 25 और 26 के मुख्य निर्माण के तहत आने वाले सीतारामपुर-झाझा सेक्शन के तुलसीटांड़ और लाहावन के बीच अप और डाउन दोनों लाइन में 10 घंटे के लिए ट्रैफिक और पावर ब्लॉक लिया जायेगा. इस दौरान मेन लाइन पर ब्रिज नंबर 661 और ब्रिज नंबर 665 की री-गार्डरिंग का कार्य किया जायेगा. यह कार्य 25 दिसंबर 2022 और 08 जनवरी 2023 को सुबह 07.00 बजे से शाम 17.00 बजे तक दस घंटे के लिए ट्रैफिक एवं पावर ब्लॉक रहेगा. इस कारण कई ट्रेनों को रद्द किया गया है, वहीं कई ट्रेनों में फेरबदल किया गया है.

इन ट्रेनों को किया गया रद्द

– ट्रेन संख्या (03769) जसीडीह-झाझा मेमू

– ट्रेन संख्या (03770) झाझा-जसीडीह मेमू

– ट्रेन संख्या (03582) बांका-जसीडीह पैसेंजर स्पेशल

– ट्रेन संख्या (03581) जसीडीह-बांका पैसेंजर स्पेशल

– ट्रेन संख्या (03539) अंडाल-जसीडीह पैसेंजर स्पेशल

– ट्रेन संख्या (03538) जसीडीह-अंडाल पैसेंजर ट्रेन 25 दिसंबर, 2022 और 08 जनवरी, 2023 को रद्द रहेगी.

इन ट्रेनों की कम की गयी दूरी

ट्रेन संख्या (03573/03572) मोकामा-जसीडीह-मोकामा मेमू की सेवा ब्लॉक के दिनों में झाझा तक चलेगी और वापसी में इसकी यात्रा झाझा स्टेशन से ही शुरू होगी.

– ट्रेन संख्या (03675/03676) आसनसोल-झाझा-आसनसोल मेमू की सेवा ब्लॉक के दिनों में मधुपुर में तक चलेगी, और वापसी में इसकी यात्रा मधुपुर स्टेशन से ही शुरू होगी.

– ट्रेन संख्या (13207/13208) पटना-जसीडीह-पटना मेमू एक्सप्रेस की सेवा ब्लॉक के दिनों में झाझा तक चलेगी, और वापसी में इसकी यात्रा झाझा स्टेशन से ही शुरू होगी.

– ट्रेन संख्या (18183) टाटानगर-दानापुर एक्सप्रेस की सेवा 24 दिसंबर, 2022 और सात जनवरी, 2023 को आसनसोल में समाप्त कर दी जायेगी

– ट्रेन संख्या (18184) दानापुर-टाटानगर एक्सप्रेस की सेवा 25 दिसंबर, 2022 और आठ जनवरी, 2023 को आसनसोल से शुरू होगी .

– ट्रेन संख्या (03681) आसनसोल-जसीडीह पैसेंजर स्पेशल मधुपुर में ही समाप्त की जायेगी.

– ट्रेन संख्या (17321) वास्को-द-गामा-जसीडीह एक्सप्रेस की सेवा 23 दिसंबर, 2022 और छह जनवरी 2023 को मधुपुर में ही समाप्त कर दी जायेगी.

Also Read: Jharkhand News: जसीडीह में रेलवे ट्रैक पर छात्रा का पैर काटे जाने के मामले का अब तक नहीं हुआ खुलासा

इन ट्रेनों का पुनर्निर्धारण किया गया है

– ट्रेन संख्या (17006) रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस 25 दिसंबर को छह घंटे और आठ जनवरी को ढाई घंटे

– ट्रेन संख्या (03574) किऊल-जसीडीह मेमू को 25 दिसंबर को एक घंटा

– ट्रेन संख्या (13030) मोकामा-हावड़ा एक्सप्रेस को 25 दिसंबर को दो घंटे

मार्ग परिवर्तन

– ट्रेन संख्या (12317) कोलकाता-अमृतसर एक्सप्रेस और ट्रेन संख्या (22197) कोलकाता-झांसी 25 दिसंबर और आठ जनवरी को प्रधानखंता-गया-पंडित दीन दयाल उपाध्याय के रास्ते चलेगी.

– ट्रेन संख्या (12326) नंगलडैम-कोलकाता एक्सप्रेस और ट्रेन संख्या (12304) नई दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस का भी मार्ग बदला गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें