Loading election data...

Railways News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, जसीडीह के रास्ते चलने वाली 17 ट्रेनें आज रहेंगी रद्द, देखें लिस्ट

झारखंड के जसीडीह रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली 17 ट्रेनें नौ फरवरी, 2023 को रद्द रहेंगे. रेलवे की ओर से बताया गया कि हावड़ा-बर्द्धमान सेक्शन में ट्रैफिक ब्लॉक होने के कारण गुरुवार को ट्रेनें रद्द रहेंगी. घर से निकलने से पहले यात्रीगण इस लिस्ट को पढ़ लें.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2023 6:20 AM

Indian Railways News: हावड़ा-बर्द्धमान सेक्शन में ट्रैफिक ब्लॉक होने के कारण जसीडीह के रास्ते जाने वाली 17 ट्रेनें रद्द रहेंगे. बताया गया कि बर्द्धमान स्टेशन के पास सड़क ओवरब्रिज संख्या 213 के फाइनल गर्डर को तोड़ा जायेगा. इसके लिए नौ फरवरी, 2023 को ट्रैफिक एवं पावर ब्लॉक लिया जायेगा. इस दिन जसीडीह के रास्ते चलने वाले 17 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. यह जानकारी आसनसोल डिविजन की ओर से दी गयी है.

17 ट्रेनें आज रहेंगी रद्द

रेलवे के अनुसार, हावड़ा-बर्द्धमान सेक्शन में बर्द्धमान स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक और दो पर फाइनल गार्डर को तोड़ने का काम किया जायेगा. इस कारण नौ फरवरी, 2023 को 14 घंटे तक ( रात 01:30 बजे से 15:30 बजे तक) ट्रैफिक और पावर ब्लॉक रहेगा. इसी को देखते हुए रेलवे ने जसीडीह से गुजरने वाली 17 ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया.

अप लाइन की ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

– ट्रेन संख्या (13031) हावड़ा-जयनगर एक्सप्रेस

– ट्रेन संख्या (12351) हावड़ा-राजेंद्र नगर एक्सप्रेस

– ट्रेन संख्या (13009) हावड़ा-देहरादून एक्सप्रेस

– ट्रेन संख्या (13045) हावड़ा-दुमका मयुराक्षी एक्सप्रेस

– ट्रेन संख्या (12023) हावड़ा-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस

– ट्रेन संख्या (13005) हावड़ा-अमृतसर मेल

– ट्रेन संख्या (13021) हावड़ा-रक्सौल मिथिला एक्सप्रेस

– ट्रेन संख्या (12325) कोलकाता-नांगलडैम एक्सप्रेस

– ट्रेन संख्या (15047) कोलकाता-गोरखपुर पूर्वांचल एक्सप्रेस

– ट्रेन संख्या (13151) कोलकाता- जम्मूतवी एक्सप्रेस

– ट्रेन संख्या (13105) सियालदह-बलिया एक्सप्रेस

– ट्रेन संख्या (13185) सियालदह-जयनगर गंगासागर एक्सप्रेस

– ट्रेन संख्या (15233) कोलकाता-दरभंगा एक्सप्रेस

– ट्रेन संख्या (12359) कोलकाता-पटना गरीब रथ एक्सप्रेस

– ट्रेन संख्या (13167) कोलकाता-आगरा कैंट साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

Also Read: टाटा-पटना रूट पर जल्द दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, टाटानगर से होकर गुजरेगी हावड़ा-राउरकेला ट्रेन

डाउन लाइन की ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

– ट्रेन संख्या (13030) मोकामा-हावड़ा एक्सप्रेस और

– ट्रेन संख्या (12024) पटना-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस गुरुवार नौ फरवरी, 2023 को रहेगी रद्द.

Next Article

Exit mobile version