14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways News: जसीडीह रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली 2 ट्रेनों के रूट बदले, ये है लेटेस्ट अपडेट्स

17 अप्रैल से 19 मई तक ट्रेनों की संचालन व्यवस्था में बदलाव किया गया है. इसमें जसीडीह स्टेशन होकर गुजरने वाली दो ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन तथा आठ ट्रेनों को नियंत्रण करने का निर्णय लिया गया है.

देवघर: हावड़ा रेल मंडल अंतर्गत बैंडेल-शक्तिगढ़ सेक्शन के आदि सप्तग्राम में रोड ओवरब्रिज से जुड़े बो स्ट्रिंग गर्डर को स्थापित किया जाना है. इसके लिए 17 अप्रैल से 28 सितंबर तक ट्रैफिक और पावर ब्लॉक लगाया जायेगा. इस कारण 17 अप्रैल से 19 मई तक ट्रेनों की संचालन व्यवस्था में बदलाव किया गया है. इसमें जसीडीह स्टेशन होकर गुजरने वाली दो ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन तथा आठ ट्रेनों को नियंत्रण करने का निर्णय लिया गया है.

निर्धारित दिनों में दो ट्रेनों के मार्ग में किया गया बदलाव

– 13029 अप हावड़ा-मोकामा एक्सप्रेस को हावड़ा से 23.20 बजे के बजाय 23.45 बजे पुनर्निर्धारित किया जाएगा और दिनांक 17/04, 29/04, 04/05, 06/05, 08/05, 11/05, 13/05, 14/05, 16/05 और 18/05 मई को हावड़ा-बर्द्धमान कॉर्ड लाइन से होकर डायवर्ट किया जायेगा. वहीं 13030 डाउन मोकामा-हावड़ा एक्सप्रेस को 29/04, 04/05, 06/05, 08/05, 11/05, 13/05, 14/05, 16/05 और 18 मई को बर्द्धमान-हावड़ा कॉर्ड लाइन से होकर डायवर्ट किया जायेगा.

इन ट्रेनों को मार्ग में किया जायेगा नियंत्रित

-13106 डाउन बलिया-सियालदह एक्सप्रेस को दिनांक 30/04, 05/05, 07/05, 09/05, 12/05, 14/05, 15/05, 17/05 और 19 मई को मार्ग में एक घंटा 50 मिनट के लिए, 13136 डाउन जयनगर-कोलकाता एक्सप्रेस को 15 मई को मार्ग में एक घंटा 20 मिनट के लिए, 13156 डाउन सीतामढ़ी-कोलकाता एक्सप्रेस को नौ मई को मार्ग में एक घंटा 50 मिनट के लिए, 13024 डाउन गया-हावड़ा एक्सप्रेस को दिनांक 30/04, 05/05, 07/05, 09/05, 12/05, 14/05, 15/05, 17/05 और 19 अप्रैल को मार्ग में एक घंटा 10 मिनट के लिए, 13022 डाउन रक्सौल-हावड़ा मिथिला एक्सप्रेस को दिनांक 30/04, 05/05, 07/05, 09/05, 12/05, 14/05, 15/05, 17/05 और 19/05 को मार्ग में 45 मिनट के लिए, 15048 डाउन गोरखपुर-कोलकाता पूर्वांचल एक्सप्रेस को मार्ग में 09/05, 15/05 और 17/05 को 30 मिनट के लिए] 15050 डाउन गोरखपुर-कोलकाता पूर्वांचल एक्सप्रेस को मार्ग में 30/04, 07/05 और 14/05 को 30 मिनट के लिए, 15052 डाउन गोरखपुर-कोलकाता पूर्वांचल एक्सप्रेस को मार्ग में 05/05, 12/05, 19/05 को 30 मिनट के लिए नियंत्रित किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें