Indian Railways News: दुर्गापूजा से पहले ट्रेनों में बढ़ी भीड़, लंबी हुई वेटिंग लिस्ट

पर्व त्योहार को लेकर ट्रेनों में भीड़ बढ़ने लगी है. कई ट्रेनों में अभी से नो रूम है, तो कई ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट लंबी हो गयी है. दुर्गापूजा समेत अन्य पर्व त्याेहार को लेकर बड़े शहरों से अपने गांव लौटने वाले लोग टिकटों की एडवांस बुकिंग भी करा रहे हैं.

By Samir Ranjan | September 19, 2022 4:53 PM

Indian Railways News: त्योहारों का मौसम शुरू होने से पहले ही लंबी दूरी की ट्रेनों में भीड़ बढ़ गयी है. दुर्गापूजा में करीब 14 दिन बचे हैं तथा ट्रेनों पर इसका असर दिखने लगा है. दुर्गापूजा में बड़े-बड़े शहरों से घर लौटने वाले लोग टिकटों की एडवांस बुकिंग करा रहे हैं. इस वजह से ज्यादातर ट्रेनें नो रूम का संकेत दे रही है. इसमें स्लीपर कोच में सबसे अधिक मारामारी हो रही है. दुर्गा पूजा को लेकर दिल्ली, पुणे, मुंबई, बेंगलुरू, कोलकाता, अहमदाबाद समेत अन्य बड़े शहरों से आने वाली ट्रेनों में यात्रियों को सीट नहीं मिल रही है. इन जगहों से आने वाली ट्रेनों में सबसे अधिक भीड़ देखी जा रही है.

ट्रेनों में बढ़ी भीड़

हालांकि, रेलवे पूजा स्पेशल ट्रेनें चला रही है, लेकिन नियमित ट्रेनों में अधिक भीड़ हो रही है. दूसरी ओर, बीते कुछ दिनों से रेलवे की परीक्षा होने के कारण भी ट्रेनों में भीड़ काफी अधिक बढ़ गयी है. ऐसे में ट्रेनों में भीड़ अधिक होने से सीट के लिए यात्रियों और परीक्षार्थियों में झड़प भी हो जा रही है. ट्रेनों की जेनरल बोगियों में तो यात्रियों को पैर रखने तक की जगह नहीं मिल रही है. 

इन ट्रेनों में है लंबी वेटिंग लिस्ट

ट्रेन का नाम : वेटिंग लिस्ट
बैद्यनाथधाम एक्सप्रेस : 76
उपासना एक्सप्रेस : 68
पूर्वा सुपरफास्ट : 101
विभूति एक्सप्रेस : 108
हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस : 101
हावड़ा-राजेंद्र नगर एक्सप्रेस : 73
हिमगिरी एक्सप्रेस : 109
बाघ एक्सप्रेस : 87
दुरंतो सुपरफास्ट : 82
हमसफर एक्सप्रेस : 81
अंग एक्सप्रेस : नो रूम
अहमदाबाद-आसन एक्स : 130
पूर्वांचल एक्सप्रेस : 85

Also Read: Indian Railways News: दुर्गापूजा से पहले ट्रेनों में बढ़ी भीड़, रिजर्वेशन में लंबी वेटिंग

पूजा को लेकर टिकट काउंटर में भी बढ़ी भीड़

इधर, पर्व त्योहार को लेकर यात्री काफी समय पहले से ही टिकटों की बुकिंग कराने लगे थे. धीरे-धीरे स्थिति ऐसी बनी कि अब कई ट्रेनों में नो रूम दिखने लगा, वहीं कई लंबी दूरी की ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट लंबी हो गयी. इसके बावजूद यात्रियों की भीड़ टिकट काउंटर पर कम होते नहीं दिख रही है.

Next Article

Exit mobile version